जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
Ajinkya Rahane: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक 3 मैच खेली जा चुकी है। वहीं अब एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने कुलदीप को प्लेइंग में शामिल करने की वकालत की है। वहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप को खिलाने का सुझाव दिया है।
अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अब तक तीनों मैच सपाट विकेट पर हुए हैं। ऐसे में कुलदीप टीम के उपयोगी साबित होंगे। कुलदीप की विकेट लेने की क्षमता एक ऑलराउंडर के अतिरिक्त 25-30 रनों से कहीं अधिक मूल्यवान है, साथ ही टीम को वरिष्ठ तेज गेंदबाजों से भी दवाब कम हो जाएगा।
रहाणे की कप्तानी में 2017 में अपने पदार्पण के बाद से कुलदीप को रवि शास्त्री ने भारत का सर्वश्रेष्ठ विदेशी स्पिनर कहा था। लेकिन अभी तक कुलदीप केवल 13 टेस्ट की खेल पाए हैं। रवि शास्त्री के दौर में गेंदबाजों को ज्यादा तवज्जो दी जा रही थी। वहीं शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने गेंदबाजी की ताकत पर बल्लेबाजी की गहराई को प्राथमिकता दी है और लॉर्ड्स टेस्ट में तीन ऑलराउंडरों को चुना है।
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि विकेट की स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि कुलदीप को खेलना चाहिए। अगर विकेट पिछले तीन टेस्ट मैचों जैसा ही है, तो कुलदीप को खेलना चाहिए क्योंकि आपको ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है जो आपको विकेट दिला सकें। हमारी बल्लेबाजी इकाई वास्तव में अच्छा कर रही है। अगर आप 25-30 रन कम भी बनाते हैं, तो कोई बात नहीं। लेकिन आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो आपको विकेट दिला सकें। आप हर बार अपने प्रमुख तेज गेंदबाज़ों पर निर्भर नहीं रहना चाहते।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में सचिन के बाद नहीं कर सका कोई ऐसा, 88 साल में केवल 8 बल्लेबाजों…
अगर भारत कुलदीप को उतारने का फैसला करता है, तो यह बड़े स्कोर की तलाश में जुटे करुण नायर या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को मौका मिल सकता है, जिन्होंने लॉर्ड्स में गेंद से तो प्रभावित किया, लेकिन बल्ले से नाकाम रहे।
रहाणे से यह भी पूछा गया कि अगर भारत ओल्ड ट्रैफर्ड में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है (जिसके बारे में उन्होंने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है), तो क्या अर्शदीप सिंह उनकी जगह ले सकते हैं। रहाणे ने कहा कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो अर्शदीप ही सही खिलाड़ी हैं। क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज की जरूरत होती है जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके और साथ ही एक अलग कोण से, स्पिनरों के लिए रफ पिच बना सके। इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए।