प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Jalna Crime News: दिवाली के पहले जालना जिले के भोकरदन शहर में एक ऐसी वारदात ने सबको झकझोर दिया, जिसने पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर दिया। मामूली विवाद ने ऐसा विकराल रूप लिया कि मामा और मौसेरे भाई ने मिलकर अपने ही भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्पर कार्रवाई से महज दो घंटे में ही दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। मृतक की पहचान परमेश्वर सुभाष लोखंडे रूप में की गई है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में मामा अनिल विश्वनाथ कांबले और मौसेरे भाई अर्जुन रावसाहेब रामफले को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परमेश्वर अपने मामा अनिल कांबले और मौसेरे भाई अर्जुन रामफले के साथ डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर नगर स्थित शराब की दुकान पर बैठा था।
शराब के नशे में अर्जुन और परमेश्वर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। मामला बढ़ता देख मामा अनिल ने दोनों को शांत करने के इरादे से घर ले गया, लेकिन वहां पहुंचते ही विवाद और बढ़ गया। गुस्से में आकर मामा और अर्जुन ने मिलकर परमेश्वर की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव से छुटकारा पाने की साजिश रची। रात करीब 2 बजे उन्होंने परमेश्वर का शव अपनी क्रूजर गाड़ी में डालकर भोकरदन जालना रोड पर वालसा-डावरगांव पाटी के पास सड़क किनारे फेंक दिया। अगली सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें:- नवी मुंबई में अग्निकांड: बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 4 लोगों की मौत; 10 घायल, देखें VIDEO
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी, उपविभागीय अधिकारी डॉ. नितिन कटेकर, पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे, उपनिरीक्षक पवन राजपूत, भास्कर जाधव, दत्ता राऊत और रामेश्वर शिनकर मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए मृतक की पहचान के बाद मामा और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक मतभेद और नशे की हालत में हुए विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है।