(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Wardha Primary Health Centers: पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर के विशेष प्रयासों से वर्धा शहर से सटे बोरगांव (मेघे), साटोडा, सालोड, पिपरी (मेघे), सिंदी (मेघे) इस गांव में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंजुर किए गए हैं। मंजूर किए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में से बोरगांव मेघे व साटोडा, सालोड व सिंदी मेघे स्थित प्रास्ताविक जगह की पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग सोमण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वप्नील बेले, जिप बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता शुभम गुंडतवार, शाखा अभियंता नागेश शंभरकर, साटोडा के सरपंच गौरव गावंडे, सालोड के उपसरपंच आशिष कुचेवार, जयंत कावले, सुधाकरराव साटोणे, विजय ताजणे, दिनेश वरटकर, पृथ्वीराज शिंदे आदी उपस्थित थे।
बोरगांव मेघे और साटोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का भूमिपूजन कार्यक्रम 26 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे निरामय वर्धा अभियान सम्मान समारोह के अवसर पर दत्ता मेघे सभागृह सावंगी मेघे में संपन्न होगा।
यह ई-भूमिपूजन राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर के हाथों से पालकमंत्री पंकज भोयर की अध्यक्षता में तथा विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिति में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- जापान को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, साने ताकाइची को PM मोदी ने दी बधाई; सामने हैं कई चुनौतियां
बोरगांव मेघे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 6 करोड़ 10 लाख रुपये तथा साटोड़ा के लिए 6 करोड़ 9 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को इलाज के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनके समय और खर्च की बचत होगी, और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उनके ही क्षेत्र में प्राप्त होगा।
इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार मे राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर ने कहा कि उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।