प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Yavatmal Crime News: यवतमाल जिले के वणी शहर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते शनिवार को चिखलगांव चौफुली के पास स्थित एक गैराज में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान कुछ युवकों ने एक ऐसे आरोपी पर हमला कर दिया, जिसके खिलाफ पहले से ही हत्या और मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। घायल आरोपी को चंद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन मरम्मत के गैराज में दो व्यक्तियों के बीच मामूली कहासुनी हुई। झगड़े के दौरान एक युवक ने आरोपी के चेहरे पर मुक्का मारा। इससे भड़ककर आरोपी ने भी पलटवार किया। इसके बाद युवक ने अपने एकतानगर, शास्त्रीनगर और मोमीनपुरा इलाके के करीब 20-25 दोस्तों को फोन कर बुला लिया।
कुछ ही समय में बड़ी संख्या में युवक घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। देखते ही देखते गैराज के सामने गैंगवार जैसा माहौल बन गया। यह दृश्य देखने के लिए आसपास के नागरिकों की भारी भीड़ भी जुट गई। आरोपी ने भी अपने कुछ साथियों को बुलाया था, लेकिन हमलावर युवकों की संख्या अधिक होने से वे हावी हो गए।
इस बीच पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया गया कि हमले के दौरान जमावड़े में शामिल युवकों को पता चला कि जिस व्यक्ति पर हमला किया जा रहा है, उसके खिलाफ हत्या और मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। यह जानकारी मिलते ही युवक वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:- ‘मैं बलिदान देने को तैयार’, केंद्रीय मंत्री आठवले का दलित एकता पर बड़ा बयान, बोले- आंबेडकर करें पहल
इस हमले में आरोपी के दोनों पैर गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। चर्चा है कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, क्योंकि उसे डर था कि शिकायत दर्ज कराने पर उसके खिलाफ नए और पुराने मामले खुल सकते हैं।
वणी पुलिस ने शहर से अपराध खत्म करने के लिए एमपीडीए (महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टिविटीज) का सहारा लेने की तैयारी की है। कुछ वर्ष पूर्व वेकोली कॉलोनी में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान हत्या की वारदात हुई थी।
कुछ महीने पहले जैताई मंदिर के पास कार को साइड देने के विवाद में भी आरोपीने लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया था। आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज होने के कारण पुलिस उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई पर विचार कर रही है।
बीच में ऐसी चर्चा तेज हो रही थी। माना जा रहा है कि इसी आशंका के चलते आरोपी ने गॅरेज में घटी घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई।