मुर्गा लड़ाई कराते पकड़े गए आरोपी (फोटो नवभारत)
Betting On Cockfights In Bhandara: भंडारा जिले की लाखांदुर तहसील के इटान के वैनगंगा नदी घाट परिसर के मुर्गा बाजार पर पुलिस कर्मियों से छापा मारकर हुई कार्रवाई को कुछ घंटे नहीं बीते थे कि दोपहर दौरान और एक मुर्गा बाजार पर छापा मारा। उक्त कार्रवाई विगत 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के दौरान तहसील के मड़ेघाट से चप्राड मार्ग के नहर परिसर में की गई।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने तहसील के मड़ेघाट निवासी अमोल भाष्कर मखरे (38), आसोला निवासी अमोल मधुकर तोंढरे (23), विहिरगांव निवासी हिवराज ज्योतिराम ठाकरे (45) व गोंदिया जिले के अर्जुनी/मो. तहसील के सिरौली निवासी कृष्णा वामन झोडे (43) नामक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 2।01 लाख रुपयों का माल जब्त किया है।
भंडारा पुलिस के अनुसार, घटना के दिन आरोपियों ने तहसील के मड़ेघाट से चप्राड मार्ग के नहर परिसर में अवैध रूप से मुर्गा बाजार आयोजित कर पैसों के हार जीत की बाजी लगाने की गुप्त खबर पुलिस को दी गई थी। इस खबर पर लाखांदुर पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार आशीष गंद्रे के नेतृत्व में पुलिस अंमलदार विनोद मैंद, सूरज भताने, महिला पुलिस अंमलदार साक्षी दलवी आदि ने मुर्गा बाजार पर छापा मारा।
यह भी पढ़ें:- नवी मुंबई में अग्निकांड: बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 4 लोगों की मौत; 10 घायल, देखें VIDEO
इस दौरान पुलिस ने घटना के आरोपियों को मुर्गा बाजार पर पैसों की बाजी लगाते रंगेहाथ पकड़कर मामला दर्ज करते हुए कुल 2।01 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले की आगे की जांच थानेदार सचिन पवार के मार्गदर्शन में शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि सुबह के दौरान इटान के वैनगंगा नदी घाट परिसर के मुर्गा बाजार पर छापा मारकर कुल 1।40 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया था। उक्त कार्रवाई हुए कुछ घंटे नहीं बीतते कि लगातार दूसरे मुर्गा बाजार पर छापा मारकर 2।01 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया है। उक्त दोनों मामले में पुलिस प्रशासन से की गई कार्रवाई की नागरिकों में प्रशंसा की जा रही है।