अनुपमा का खुलासा: मंदिर में ढोंगी 'प्रकाश' का सच आया सामने, अनुपमा देगी राही के गुनहगार को सजा!
Anupamaa upcoming Twist: रूपाली गांगुली का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ इन दिनों प्रकाश नाम के एक नए किरदार की वजह से हाई-वोल्टेज ड्रामा देख रहा है। कहानी में नया मोड़ तब आता है जब अनुपमा मंदिर पहुंचती है, जहां उसका सामना प्रकाश से होता है। प्रकाश, जो खुद को एक संत या प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में पेश करता है, मंदिर में मौजूद लोगों के सामने अनुपमा और उसके साथियों का शानदार तरीके से स्वागत करता है। मंदिर में लोग अनुपमा और उसके ग्रुप के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं, और माहौल भक्तिपूर्ण दिखता है।
इसी बीच, एक औरत अपनी बेटी की बीमारी को लेकर प्रकाश से बात करती है, और यहीं से अनुपमा की कहानी में नया हंगामा शुरू होता है। अनुपमा जल्द ही इस बात का खुलासा करती है कि प्रकाश सिर्फ एक ढोंगी है और उसके आदमी ने राही (Raahi) नाम की एक लड़की के साथ छेड़खानी की है। वह ऐलान करती है कि वह जल्द ही सबके सामने राही के गुनहगार को सजा देगी। अनुपमा की यह बात सुनकर प्रकाश को साँप सूंघ जाता है।
अनुपमा की नजर जल्द ही प्रकाश के एक आदमी सोनू (Sonu) पर पड़ती है, जिसे देखते ही उसे शक होने लगता है। अनुपमा जब प्रकाश को ढोंगी बताती है और उसके पाखंड का खुलासा करती है, तो गांव के लोग प्रकाश का साथ देते हैं। गांववाले अनुपमा को हद में रहने और ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति पर उंगली न उठाने की सलाह देते हैं। अनुपमा के खिलाफ गांववालों का यह रुख उसके लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर देता है, और प्रकाश भी मौका पाकर गांव के लोगों को अनुपमा के खिलाफ खूब भड़काता है।
ये भी पढ़ें- तान्या को कोख उजाड़ने पर तुला कृष, खुशखबरी सुनाने पर दी अबॉर्शन की सलाह
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक रोमांचक दृश्य देखने को मिलेगा, जब अनुपमा एक लड़की की जान बचाएगी। इस दौरान, लड़की को बचाते हुए अनुपमा एक लड़के को धर दबोचेगी, और उसे पता चलेगा कि यह आदमी कोई और नहीं, बल्कि वही सोनू है, जिस पर उसे पहले शक हुआ था। सोनू का यह कृत्य सबके सामने आने से प्रकाश का पर्दाफाश हो जाएगा। इस बीच, शो के दूसरे ट्रैक में, अंश (Ansh) पराग (Parag) के बहकावे में आकर कोठारी अंपायर पर कब्जा कर लेगा।
कोठारी अंपायर पर अंश का कब्जा होते देख वसुंधरा (Vasundhara) की हालत खराब हो जाएगी। अंश के हाथ में सत्ता आते ही गौतम (Gautam) भी परेशान हो जाएगा। दूसरी तरफ, पराग इस मौके का फायदा उठाकर बापूजी की देखभाल में लग जाएगा। अनुपमा के संघर्ष और कोठारी परिवार के सत्ता संघर्ष का यह पैरेलल ड्रामा दर्शकों को बांधे रखेगा। अनुपमा जल्द ही साबित करेगी कि सच्चाई और न्याय की राह पर चलने वालों को कोई नहीं रोक सकता, भले ही पूरा गांव उनके खिलाफ हो।