मायरा को छोड़कर कॉलेज भागे अभिरा-अरमान, कृष के फैसले से तान्या की आँखें हुईं नम
YRKKH upcoming Twist: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इस समय एक बड़े भावनात्मक मोड़ से गुजर रही है। मायरा और अभिरा की जान बचने के बाद अभिरा और अरमान घर वापस तो आ गए हैं, लेकिन उनकी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिरा अब अपनी मां अक्षरा की ख्वाहिश को पूरा करने का फैसला लेती है, जिसके तहत वह एडवांस लॉ कोर्स करने के लिए शहर छोड़ने का निर्णय लेती है। वहीं दूसरी तरफ, कृष और तान्या के रिश्ते में एक बड़ा तूफान आने वाला है, जो पोद्दार परिवार में कलह का माहौल पैदा करेगा।
पिछले एपिसोड्स में पोद्दार परिवार गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहा था, और इस दौरान तान्या लगातार अभिरा को “खूनी” बताकर ताने मार रही थी। इसी बीच, अभिरा को यह एहसास होता है कि उसे अपनी मां के सपने को पूरा करना चाहिए, और वह शहर से बाहर जाकर लॉ की पढ़ाई करने का फैसला करती है। हालांकि, कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट अब कृष और तान्या के बीच आने वाला है।
आगामी एपिसोड्स में तान्या अपने पति कृष को एक बड़ी खुशखबरी सुनाएगी कि वह मां बनने वाली है। यह बात सुनकर कृष को खुशी की बजाय सदमा लगेगा। सदमे में कृष, तान्या से अबॉर्शन करवाने के लिए कहेगा। कृष की यह बात सुनकर तान्या बुरी तरह टूट जाएगी। तान्या को एहसास होगा कि इतना सब होने के बावजूद कृष ने कभी उससे प्यार नहीं किया। कृष का यह असंवेदनशील रवैया तान्या का दिल तोड़ देगा, और वह खून के आंसू बहाने को मजबूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- 400 करोड़ के पार पहुंची कांतारा चैप्टर 1, जानें 6ठें दिन किस हाल में है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
एक तरफ तान्या का दिल टूट रहा होगा, वहीं दूसरी ओर अभिरा अपने नए सफ़र की शुरुआत करेगी। परिवार अभिरा को बड़े प्यार से विदा करेगा, जिसके बाद वह एडवांस लॉ कोर्स के लिए कॉलेज पहुंच जाएगी। अभिरा अपनी बेटी मायरा और अरमान को मिस करेगी। लेकिन अभिरा को जल्द ही पता चलेगा कि अरमान भी उसके पीछे-पीछे कॉलेज पहुंच गया है। अरमान कॉलेज में अभिरा के पीछे आशिक की तरह घूमने लगेगा, जो दर्शकों को एक रोमांटिक ट्रैक देगा। हालांकि, अभिरा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अरमान को नजरअंदाज करती नजर आएगी।
अभिरा के कॉलेज जाने के बावजूद, पोद्दार परिवार में उसका पीछा नहीं छूटेगा। विद्या अभिरा को बार-बार गीतांजलि का कातिल बताएगी, और तान्या भी उसे अंशुमन का कातिल बताएगी। अभिरा इन सारी बातों को नजरअंदाज करके आगे बढ़ने की कोशिश करेगी, और अरमान भी उसका साथ देगा। इसी बीच, कॉलेज की पढ़ाई के चलते अरमान और अभिरा मायरा से अचानक दूर होने लगेंगे। इस दूरी के दौरान अरमान और अभिरा को जमकर रोमांस करने को मिलेगा, और उनका बदला हुआ अंदाज फैंस को खूब पसंद आएगा।