
दुमका में 4 लोगों की हत्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jharkhand News: झारखंड के दुमका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। एक आदमी ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी, फिर खुद भी जान दे दी। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया। मरने वाले बच्चे सिर्फ 2 और 4 साल के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुमका के हंसडीहा थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिससे पूरा इलाका दहशत और मातम में डूब गया। बरदेही गांव में घरेलू झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद पेड़ से लटक गया।
खबरों के मुताबिक, पति शनिवार को ही अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल से घर लाया था। घर लौटने के बाद पति-पत्नी में किसी बात पर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी और छोटे बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद को पेड़ से लटका लिया।
इस घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त पति बीरेंद्र मांझी (32), पत्नी आरती कुमारी (28) और दो मासूम बच्चों रोही (5) व विराज (3) के तौर पर की हुई है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट जांच में बड़ा खुलासा: ISIS और अलकायदा की वजह से आतंकी मॉड्यूल में थे मतभेद
घटना की जानकारी मिलने पर हंसडीहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव वालों के मुताबिक, परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।
इस घटना से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। लोग इस घटना से सदमे में हैं और डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले तक परिवार में सब ठीक था, लेकिन घरेलू कलह ने एक साथ चार लोगों की जान ले ली। पुलिस फिलहाल हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।






