ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचे सीएम योगी (सोर्स:-सोशल मीडिया)
लखनऊ: शनिवार को लखनऊ के टांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत के गिरने से हुए हादसे मामले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 8 हो गई है और 28 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इमारत गिरने से घायल लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सीएम योगी आदित्यनाथ आज अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकत की और उनका हाल-चाल जाना।
अस्पताल में भर्ती घायल लोगों से मुलाकात करने पहुंचे सीएम योगी को लेकर घायल लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारा हालचाल जाना और पूछा कि इलाज ठीक चल रहा है या नहीं। बात अगर इस मामले में कार्रवाई की करें तो ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं इस मामले में इमारत के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:-टीएमसी सांसद जवाहर सरकार के बाद बंगाल में मचा राजनीतिक घमासान, शहजाद पूनावाला ने ‘दीदी’ पर साधा निशाना
वहीं इस मामले में अब जाकर कई सारे बयान सामने आ रहे है, जिसके लिए संयुक्त आयुक्त कानून व्यवस्था अमित वर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 28 लोग घायल हैं। एसडीआरएफ टीम की मंजूरी मिलने तक हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जो तीन मंजिला इमारत गिरी है उसका निर्माण करीब चार साल पहले हुआ था।
बात अगर इमारत गिरने की वजह की करें तो हादसे में घायल लोगों ने बताया कि वे अपना सामान पैक कर रहे थे। अचानक इमारत एक तरफ झुक गई और फिर गिर गई। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, इमारत ढह गई। इसके साथ ही इस मामले में हरदोई निवासी घायल प्रदीप के मुताबिक, मैं काफी समय से वहां काम कर रहा हूं। अचानक बिल्डिंग गिर गई। हमें कुछ पता ही नहीं चल सका। जब तक हम भागे, कांच हमारे ऊपर गिर गया। जिससे हम घायल हो गए।
बात अगर हादसे में घायल लोगों की करें तो हादसे में घायल प्रदीप की मां ने बताया कि अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है। हमारा एक बेटा है, वह भी घायल हो गया। इलाज तो फ्री हो गया, लेकिन सरकार मदद करती तो अच्छा होता। हमारे पास खाने को कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें:-कोलकाता कांड पर खफा TMC सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, खोली पार्टी की असलियत