पहलवान बजरंग पुनिया को मिली जान से मारने की धमकी (सोर्स:-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से कम का समय शेष रह गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों की व्यस्तता भी बढ़ गई है लेकिन चुनावी रण में इन दिनों चर्चा का विषय कांग्रेस बनी हुई है। कारण ये है कि जब से भारतीय दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए है तब से राजनीति में और गर्माहट है। जहां आज पहलवान बजरंग पूनियाको जान से मारने की धमकी मिली है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद देश के दिग्गज पहलवान और किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए बजरंग पूनिया को एक विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैजेस में लिखा है कि बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:-टीएमसी सांसद जवाहर सरकार के बाद बंगाल में मचा राजनीतिक घमासान, शहजाद पूनावाला ने ‘दीदी’ पर साधा निशाना
बजगंर पूनिया को कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। वॉट्सऐप पर आए धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी मैसेज है। चुनाव से पहले हम तुम्हें दिखा देंगे कि हम क्या हैं। जहां चाहो शिकायत कर लो, यह हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।
पहलवान पूनिया को धमकी भरा मैजेस आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कहा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और उन्हें धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने बजरंग और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस धमकी के बाद बजरंग ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय खिलाड़ी होने और लोगों के बीच मशहूर होने के कारण इस धमकी से लोगों में चिंता और गुस्सा है।
ये भी पढ़ें:-ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: अस्पताल पहुंचे सीएम योगी ने जाना पीड़ितों का हाल-चाल, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए थे, जिसके बाद बयानबाजी का बाजार गर्म हो गया है। दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं से उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। 4 सितंबर को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की और फिर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। अब सवाल ये है कि चुनाव में कांग्रेस का ये पहलवानी दांव कितना सटीक बैठने वाला है।