महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
बारामूला: बारामूला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। खबर है कि महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट की एक गाड़ी सड़क से फिसलने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
बारामूला पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी रविवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ब्लॉक रोहामा के हादीपोरा गांव में हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, अच्छी बात ये है कि पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि रजिस्टर्ड नंबर सीएच 80395 वाली बोलेरो एस्कॉर्ट गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसल गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनके नाम हेड कांस्टेबल फिरदौस अहमद, चयन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अयाज और चयन ग्रेड कांस्टेबल निसार अहमद है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है आगे इस घटना की जांच चल रही है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और बारामूला जिलों में मानवाधिकार उल्लंघन की दो कथित घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग की। पीडीपी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने हाल में पुलिस की कथित यातना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले एक युवक के परिवार से मुलाकात की।
उन्हें जम्मू में पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सर्किट हाउस से बाहर नहीं जाने दिया। इल्तिजा ने एक दिन पहले दावा किया था कि उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कठुआ के बिलावर क्षेत्र के गुर्जर समुदाय के युवक माखन दीन (25) ने मंगलवार शाम अपने घर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी तथा खुद को निर्दोष बताते हुए इसका वीडियो भी बना लिया था। माखन दीन ने आतंकवादियों से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी।