जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया उम्मीदवारों की दूसरी सूची (सोर्स:-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर की सियासत गर्म है। जिसको लेकर कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
दूसरी सूची के अनुसार कांग्रेस ने श्री माता वैष्णो देवी से भूपिंदर जामवाल पर दांव खेला है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें:-तमिलनाडु में बढ़ते धर्मांतरण पर एक्टीव हुआ संघ, चिंताजनक बताते हुए मिशनरियों पर लगाया गंभीर आरोप
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा जारी दूसरी सूची में कांग्रेस ने अपनी दावेदारी के लिए योजना बनाई है। जिसके लिए श्री माता वैष्णो देवी से भूपिंदर जामवाल, श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, रियासी से मुमताज खान, राजौरी से इफ्तिखार अहमद, थानामंडी से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 29 अगस्त को अपनी पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने सुरिंदर सिंह चन्नी (त्राल), अमानुल्लाह मंटू (देवसर), नदीम शरीफ (भद्रवाह), शेख रियाज (डोडा), पीरजादा मोहम्मद सैयद (अनंतनाग), शेख जफरुल्लाह (इंदरवाल) और डॉ। प्रदीप कुमार भगत (डोडा पश्चिम) को भी उम्मीदवार बनाया था।
याद दिला दें कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। जहां राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनके अलावा पांच सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा, जिसमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:-मारपीट मामले में विभव कुमार को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों पर दी जमानत
धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की। जिसमें चुनाव तीन चरणों में होने वाले है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डालेंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।