
Amitabh Bachchan Trapped In Crowd (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Amitabh Bachchan Trapped In Crowd: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। उन्होंने अपनी उम्दा एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक ख़ास जगह बना ली है, यही वजह है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही बेकाबू भीड़ आज सूरत में देखने को मिली, जहाँ अमिताभ बच्चन एक क्रिकेट इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी एक झलक के लिए फैंस की भारी भीड़ बेताब नज़र आ रही है। फैंस ने उन्हें इस कदर चारों ओर से घेर लिया कि उनके लिए आगे बढ़ पाना मुश्किल हो गया।
सूरत में बिग बी को लोगों की भीड़ से घिरा देखा जा सकता है। आलम यह था कि उनकी सिक्योरिटी और पुलिस के लिए भीड़ को संभालना काफी मुश्किल हो गया।
बिग बी को भीड़ के बीच से निकालने के लिए रास्ता बनाने में सिक्योरिटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह घटना उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और लोगों के बीच उनके क्रेज को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- WPL 2026 Opening Ceremony: हनी सिंह और जैकलीन की परफार्मेंस ने लूटी महफिल, दिखा सितारों का जलवा
बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ सूरत में आज से शुरू हो रहे ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के उद्घाटन में पहुंचे थे।
इवेंट: ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग’ की शुरुआत शुक्रवार को लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में हुई है, जो कि एक महीने तक चलेगा।
टीम के मालिक: इस सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में कुल आठ टीमें हैं, और बिग बी खुद ‘माजी मुंबई’ टीम के मालिक हैं।
अमिताभ बच्चन के पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।
आगामी फिल्में: इनमें ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ (Kalki 2898 AD Part 2), ‘ब्रह्मास्त्र 2’ (Brahmastra Part 2) जैसी अन्य फिल्में शामिल हैं।
Last फिल्म: बिग बी को आखिरी बार फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था।






