
जीतू पटवारी (सोर्स- वीडियो)
Madhya Pradesh News: देश के सबसे साफ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद सरकार और प्रशासन कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई कि इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा और मेयर पुष्यमित्र भार्गव देर रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय गए। इस घटना की वजह से राज्य में राजनीतिक हंगामा मच गया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अगर आप राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में जाकर अपना काम करेंगे, तो याद रखना…” फिर उन्होंने सवाल किया, “आप एक भाजपा कार्यकर्ता की तरह दफ्तर कैसे जा सकते हैं?”
सूत्रों से पता चला कि आरएसएस मालवा प्रांत के प्रचारक राजमोहन ने कलेक्टर और मेयर से करीब डेढ़ घंटे तक बात की। बताया जा रहा है कि बातचीत भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों पर केंद्रित थी। जब यह बात सामने आई तो जीतू पटवारी भड़क गए और एक कार्यक्रम में यह मुद्दा उठाया।
इंदौर में भाजपा सरकार और प्रशासन सरकार नहीं, सर्कस चला रहे हैं। इंदौर में जहरीले पानी से 20 लोगों की मौत हो गई और इसके बावजूद इंदौर के महापौर तथा कलेक्टर देर रात RSS के कार्यालय में बैठक करने गए। क्या इंदौर के अधिकारी अब सरकार की जगह RSS के लिए काम करेंगे? pic.twitter.com/nUlOqu8tSr — Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 8, 2026
जीतू ने कहा, “इंदौर के मेयर कलेक्टर को आरएसएस दफ्तर ले जाते हैं। कलेक्टर ने खुद को एक प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि कुछ और साबित कर दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि “कलेक्टर ने दिखा दिया है कि वह एक भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।”
जीतू पटवारी ने चेतावनी दी, “कलेक्टर साहब, मैं आपसे गुजारिश करता हूं, अगर आप राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में जाकर अपना काम करेंगे तो याद रखना कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता आपके काम करने के तरीके को सुधारेगा। किसी भी बकवास की कोई गुंजाइश नहीं होगी।”
यह भी पढ़ें: ‘हर घर जल की जगह हर घर मल’: इंदौर मौतों पर भड़के खेड़ा, बोले- लोग मर रहे और CM गाना गा रहे
पटवारी ने गरजते हुए कहा कि हमें ऐसे कलेक्टर की ज़रूरत नहीं है जो भाजपा दफ्तर जाए। अगर सरकार भाजपा की है, तो आपको दफ़्तर जाकर काम करना चाहिए। मुख्य सचिव से मिलें। अधिकारियों से मिलें। मंत्रियों से मिलें। मंत्रियों से बात करें। आप एक भाजपा कार्यकर्ता की तरह दफ्तर कैसे जा सकते हैं? आप आरएसएस दफ्तर कैसे जा सकते हैं? क्या यह आरएसएस को शोभा देता है?”






