
मंत्र जाप (सौ.सोशल मीडिया)
Mantra Chanting On Mobile: आज की डिजिटल दुनिया में मोबाइल हर काम के लिए उपयोग होने लगा है चाहे वो पढ़ाई, काम, फिटनेस, ध्यान और यहां तक की मंत्र जाप तक के लिए। ऐसे में सवाल उठता है कि मोबाइल चलाते हुए मंत्र जाप करना ‘सही’ या ‘गलत’ इस पर अलग-अलग मत हैं, लेकिन सामान्यतः मंत्रों का शुद्ध मन और एकाग्रता से जाप करना सबसे प्रभावी माना जाता है।
कहा जाता है कि, मंत्र जाप का मतलब है मन को शांत करना और भगवान का स्मरण करना। इसके लिए ध्यान और एकाग्रता बहुत जरूरी होती है। जब हम मोबाइल चलाते हुए जाप करते हैं जैसे चैट करना, रील्स देखना या कॉल पर बात करना—तो मन बार-बार भटकता है। ऐसे में मंत्र का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।
हालांकि आज के समय में कई लोग मोबाइल पर मंत्र सुनकर, मंत्र पढ़कर या जप माला ऐप की मदद से जाप करते हैं। अगर मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ मंत्र के लिए हो और मन उसी पर टिका रहे, तो यह गलत नहीं माना जाता।
मंत्र जाप के लिए एकाग्रता बेहद जरूरी है। जब हम मोबाइल पर मंत्र जाप करते है तो ध्यान भटक सकता है जिससे मंत्र की शक्ति और प्रभाव कम हो सकता है। इसलिए मंत्र जाप के लिए एकाग्रता बेहद जरूरी है।
मंत्र जाप के लिए एकाग्रता के साथ शुद्धता भी बेहद जरुरी होती है। पारंपरिक रूप से मंत्र जाप के लिए शुद्धता, शांत वातावरण और एकाग्रता की आवश्यकता होती है, जो कि मोबाइल के साथ नहीं हो पाती है।
ये भी पढ़ें-15 या 16 जनवरी? माघ महीने के पहले प्रदोष व्रत की सही तिथि क्या है? जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त भी
आध्यात्मिक गुरु मानते हैं कि ईश्वर का नाम लेते रहना ही महत्वपूर्ण है, चाहे आप कहीं भी हों, मोबाइल का उपयोग केवल एक माध्यम है।
आध्यात्मिक गुरु का कहना है कि अगर आप मोबाइल पर मंत्र सुनकर या जाप करके एकाग्रता बनाए रख सकते हैं और आपका ध्यान नहीं भटकता, तो यह आपकी श्रद्धा का हिस्सा हो सकता है। लेकिन, अगर आपको लगता है कि मोबाइल आपके ध्यान में बाधा डाल रहा है, तो इससे बचें और जपमाला या पूरी एकाग्रता के साथ जाप करें।






