देश का मौसम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Independence Day Weather Update: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में रहने वालों को इस साल अगस्त के महीने में भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। अगस्त महीने की शुरुआत से ही बरसात ने अपना रंग दिखाया है।
दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात की जाए तो, गुरूवार को भी यहां जोरदार बारिश हुई थी और आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी रिमझिम से लेकर भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है। भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इस हफ्ते के बाकी दिनों के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है।
आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, यदि आने वाले पूरे हफ्ते के मौसम की बात की जाए, तो दिल्ली में आज के बाद हल्की बौछार देखने के लिए मिलेगी। जिसके चलते देश की राजधानी में बारिश की फुहार देखने मिलेगी। साथ ही यहां बादल छाए रहेंगे। ऐसे हालात पूरे हफ्ते बने रहने की उम्मीद की जा रही है।
साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात की जाए, तो जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके कारण इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि पश्चिमी हिमालयी इलाके में, खास तौर पर जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
उन्होंने बताया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत के साथ-साथ मध्य भारत में भी मूसलाधार बरसात की संभावना है। दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के आसपास कम प्रेशर वाला एरिया बना हुआ है। जिसके कारण, आने वाले 24 घंटों के अंदर इसकी रफ्तार पश्चिम की ओर होगी।
ये भी पढ़ें :- किश्तवाड़ त्रासदी: 1 मिनट में खत्म 52 लोगों की जिंदगी, खून से सनी लाशें बयां कर रही हादसे का मंजर..
मौसम एजेंसी के अनुसार, इस साल स्वतंत्रता दिवस की सुबह दिल्ली और एनसीआर में जोरदार बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, लाल किले का मुख्य कार्यक्रम सुबह होता है, उस समय मौसम बादलों से ढका रहने और हल्की हवा वाला रहने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि मुख्य कार्यक्रम के दौरान हल्की फुहार होने की भी उम्मीद की जा रही है। हालांकि दोपहर और शाम को बारिश की रफ्तार और भी ज्यादा तेजी से बढ़ सकती है।