पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से की बातचीत (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। जिस दौरान पीएम मोदी ने दोनों राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के हालात का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जिसके बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें:-‘सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता कोई संत या योगी’ सीएम योगी के बयान ने दिए कई सारे सवालों के जवाब
आज रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को आश्वासन दिया कि खराब मौसम में भी उड़ान भरने में सक्षम हेलीकॉप्टर बचाव और राहत कार्यों के लिए राज्य में भेजे जाएंगे। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने राज्य को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का भी वादा किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के से बातचीत के बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य में भारी बारिश के कारण जान-माल की क्षति को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए तत्काल राहत उपायों के बारे में जानकारी दी। रेड्डी ने पीएम मोदी को बताया कि खम्मम जिला भारी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और नुकसान की सूचना मिली है।
ये भी पढ़ें:-‘बीजेपी सरकार में मुसलमानों पर हमले बरकरार’ हरियाणा और महाराष्ट्र की घटनाओं पर राहुल गांधी का तंज