हरियाणा और महाराष्ट्र की घटनाओं पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया तीखा हमला (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र में बीफ खाने की संदेह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने वाले लोग लगातार देशभर में डर का राज स्थापित कर रहे हैं। इन उपद्रवियों को भाजपा सरकार से खुली छूट मिली हुई है।
राहुल गांधी ने कहा कि भीड़ की शक्ल में छिपे नफरती तत्व खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं, कानून के शासन को चुनौती दे रहे हैं। इन उपद्रवियों को भाजपा सरकार से खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उन्हें ऐसा करने की हिम्मत मिली है।
ये भी पढ़े:-हरियाणा चुनाव की तारीख में बदलाव से बीजेपी पर हमलावर हुआ विपक्ष, सीएम सैनी ने अपने अंदाज किया पलटवार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उन्हें ऐसा करने की हिम्मत मिली है। इसलिए अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों पर हमले जारी हैं और सरकारी मशीनरी मूकदर्शक बनी हुई है।
नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं।
भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं।
भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर… pic.twitter.com/WDadyNn1Mt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून कायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतीयों के अधिकारों पर कोई भी हमला संविधान पर हमला है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, हम नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हर कीमत पर जीतेंगे।
चलिए अब आपको बताते है कि हरियाणा में क्या हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूर साबिर मलिक की बीख खाने के संदेह में गौरक्षक समूह के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना 27 अगस्त को हुई थी।
ये भी पढ़े:-पाकिस्तान से बातचीत के सवाल पर बोले बीजेपी नेता रविंद्र रैना, फारूक अब्दुल्ला को लिया आड़े हाथ
वहीं अब अगर महाराष्ट्र की घटना पर नजर डाले तो धुले एक्सप्रेस में गोमांस ले जाने के संदेह में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग यात्री की पिटाई कर दी। धुले निवासी 72 वर्षीय अशरफ अली सैयद हुसैन अपनी बेटी से मिलने के लिए जलगांव से कल्याण जाने वाली धुले सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे।