केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए बीएसएफ की जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली से दिया है।
अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में बीएसएफ के एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहली बार उरी आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान में घुसकर दिया था। उरी से ज्यादा कठोर जवाब अंदर घुसकर बालाकोट में दिया था। ऑपरेशन सिंदूर में भी हमने मजबूत जवाब दिया। कई दशकों से भारत, पाक प्रेरित आतंकवाद का सामना कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का काम 2014 के बाद से ही हुआ है।
गृह मंत्री अमित शाह ने पहले की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पहले की सरकारों ने पाकिस्तान की हरकतों का उचित जवाब नहीं दिया। जिसके कारण पाकिस्तान बार-बार नापाक हरकत करता रहा है। शाह ने कहा कि लेकिन 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, उरी में आतंकवादी हमला हुआ और हमने आतंकवादियों के ठिकाने में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार उचित जवाब दिया।
#WATCH | Delhi | On #OperationSindoor, Union Home Minister Amit Shah says, “We believed that we had attacked the terrorists but Pakistan proved that it sponsors terrorism…Pakistan, considering the attack on terrorists as an attack on itself…When the Pakistani army tried to… pic.twitter.com/ojQRfl3v8F — ANI (@ANI) May 23, 2025
शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, 8 मई को दो बड़े आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया। हमने न तो सेना और न ही एयरबेस को छुआ, हमने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया था, लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि आतंकियों पर हमला उनकी सेना पर हमला है। पाकिस्तान ने आतंकी कार्रवाई के खिलाफ हम पर सैन्य कार्रवाई की, हमने 9 तारीख को उनके एयरबेस को उड़ा दिया।
अमित शाह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शनहै। जब ये तीनों मिलते हैं, तब ऑपरेशन सिंदूर बनता है।
‘असली देशद्रोही तो कांग्रेसी हैं’, जयशंकर-राहुल विवाद में आया नया ट्विस्ट; मचा सियासी बवाल
गृह मंत्री ने इतिहास याद किया और पुलवामा हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, पुलवामा में हमला हुआ, भारत की सेना ने एयरस्ट्राइक करके जवाब दिया। उसके बाद पहलगाम में सीमा पार दी। निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा। उस वक्त पीएम ने कहा था कि इसका उचित जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब है। आज पूरी दुनिया हमारी सेना की वीरता की प्रशंसा कर रही है।