(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
मुम्बई : बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट सीट से पिछड़ते नजर आ रहे है। वो एनसीपी यानी अजित पवार के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। और उनका मुकाबला शिवसेना यानी यूबीटी के वरुण सरदेसाई से है। वरुण सरदेसाई रुझानों में जीशान सिद्दीकी से आगे चल रहे है। हलांकि बांद्रा ईस्ट सीट से जीशान सिद्दीकी ने 2019 में भी विधानसभा चुनाव जीते थे।
बता दें कि बांद्रा ईस्ट सीट पर वरुण सरदेसाई आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की खबरों के अनुसार 19 में से अभी तक 1 राउंड की काउंटिंग लगभग पुरी हो चुकी है। वरुण सरदेसाई 662 वोटों से आगे हैं। तो वहीं जीशान सिद्दीकी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वरुण सरदेसाई को अब तक 2791 वोट मिले हैं। जबकि जीशान सिद्दीकी को 2129 वोट मिले हैं। अभी 18 राउंड की काउंटिंग होना बाकी है।
चुनावों की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बांद्रा ईस्ट सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है। और क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की ज्यादा मात्रा में होने के कारण उनके वोट इस सीट के परिणाम में काफी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही जहां जीशान सिद्दीकी, दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और वरुण सरदेसाई उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं। इस सीट पर एनसीपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है।