काेलकाता कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सक आज बुधवार को भी हड़ताल पर हैं और इस दौरान लगभग सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। सभी सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभागों (OPD) के पर्ची काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां वरिष्ठ चिकित्सकों ने कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस बीच मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को सौंप दी। वहीं CBI ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है और आज से आगे की कार्रवाई करना शुरू कर देगी। CBI की टीम कोलकाता पहुंच गई है। मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस नें आरोपी संजय रॉय को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित CBI कार्यालय में सौंप दिया है।
आज इस बाबत एक प्रदर्शनकारी चिकित्सक ने कहा, “हमारी कोई नई मांग नहीं है। हमने देखा है कि लोगों के एक समूह को बचाने का प्रयास किया गया है। कुछ लोगों ने आरजी कर अस्पताल के घटनास्थल वाले तल पर निर्माण कार्य शुरू करके सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। हमें अपना विरोध रोकने का कोई कारण नहीं दिखता।”
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Doctors and students stage a protest at RG Kar Medical College and Hospital against the rape-murder incident of a resident doctor of the hospital, which stirred nationwide protests concerning the security of doctors. pic.twitter.com/oya8hsZEOE — ANI (@ANI) August 14, 2024
जानकारी दें कि पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच (द वेस्ट बेंगाल जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स) ने राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में काम बंद करने का आह्वान किया था। कनिष्ठ और वरिष्ठ चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं तथा अन्य कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर और नारे लगाकर महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की।
यह पढ़ें- कोलकाता दरिंदगी मामले में प्रिंसिपल को क्यों बचाना चाह रही ममता सरकार, HC ने पूछे कई सवाल
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident | “…The AIIMS community reaffirmed their demand for the implementation of the Central Protection ACT and continued their support for the doctor of the RG Kar MC&H. It was unanimously decided that AIIMS resident doctors… pic.twitter.com/lB4hwKL2z3 — ANI (@ANI) August 13, 2024
इस बाबत एक चिकित्सक ने कहा, “आपातकालीन सेवाएं संचालित हैं। लेकिन हम इसका विरोध नहीं करेंगे तो पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा। कुछ मरीजों को हुई असुविधा के लिए हमें भी खेद है।”
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | On former principal Prof. (Dr.) Sandip Ghosh, Akhtar Ali, Ex-Deputy Superintendent, RG Kar Medical College and Hospital, says, ” He is a very corrupt person. He used to fail students, he used to avail 20% commission… pic.twitter.com/QGdUZqyHGW — ANI (@ANI) August 14, 2024
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Visuals from CBI office at CGO Complex in Kolkata as Police officials enter the building with evidence and documents related to the case. Accused Sanjoy Roy has been brought here by the Police. Following Calcutta… pic.twitter.com/7YTpptgNGM — ANI (@ANI) August 14, 2024
जानकारी दें कि महिला चिकित्सक की हत्या की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने बीते मंगलवार को कोलकाता पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया था। वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीते मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से CBI को सौंपने का आदेश दिया था।
यह पढ़ें- कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रेनी डॉक्टर मामले की जांच करेगी CBI
पता हो कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। इसके बाद से ही डॉक्टर इस मामले में पीड़िता के लिए न्याय की पुरजोर मांग कर रहे हैं। इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बीते 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था और उसकी हत्या भी कर दी गई थी।