
अरूप बिस्वास और लियोनेल मेस्सी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Aroop Biswas Resignation: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी में उनकी भूमिका पर शुरू से ही सवाल उठाए जा रहे थे। माना जा रहा है कि उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने युवा भारती स्टेडियम में मेसी के आने के बाद हुई गड़बड़ी की जांच के लिए तीन सदस्यों का एक कमीशन बनाया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बनाए गए इस कमीशन की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस असीम कुमार रॉय कर रहे हैं। कमीशन ने मंगलवार को नबन्ना (राज्य सचिवालय) में घटना पर अपनी शुरुआती रिपोर्ट सौंपी।
कमीशन ने अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार को एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने की सलाह दी गई है। जांच समिति ने निष्पक्ष जांच के लिए SIT बनाने का सुझाव दिया है। कमीशन ने बिधाननगर पुलिस और राज्य खेल विभाग से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
इस मामले में साफ तौर पर यह सवाल उठे कि साल्ट लेक स्टेडियम में पानी की बोतलें कहां से पहुंची? स्टेडियम के द्वारों पर सुरक्षा कर्मियों कमी थी क्या? साथ ही मैदान के अंदर किसे जाने की अनुमति थी, किसे नहीं? मैदान में कार्यक्रम की क्या रुपरेखा थी और उसे कौन कंट्रोल कर रहा था? सबसे अहम मेसी के इवेंट में इतना मेस-अप कैसे हुआ?
यह भी पढ़ें: मेसी-मोदी की मुलाकात क्यों हुई रद्द? आखिरी मौके पर इस कारण बदला गया GOAT का पूरा शेड्यूल!
रविवार सुबह जांच समिति ने युवा भारती स्टेडियम में स्थिति का जायजा लिया। इस समिति की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस असीम कुमार रॉय कर रहे हैं। अन्य सदस्यों में मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती शामिल हैं। मेसी के इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी के बाद पुलिस अब सॉल्ट लेक स्टेडियम के CEO देव कुमार नंद पर ध्यान दे रही है।
जांच समिति ने स्टेडियम का दौरा किया और उनसे पूछताछ की कथित तौर पर पूरी घटना के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि वह घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे और इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि उन्हें घटनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है।






