Khan Sir Hospitlised: खान सर की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज; छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल
पटना: बिहार के सेलिब्रिटि टीचर खान सर बीमार हो गए हैं। आज अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनको पटना स्थित प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती होने का फोटो और वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि डिहाइड्रेशन फीवर और थकान की वजह से खान सर की तबीयत खराब हो गई। खान सर फिलहाल, प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। हॉस्पिटल में भर्ती खान सर का फोटो भी सामने आई है। जिसमें खान को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और ऑक्सीजन भी लगाया गया है।
इससे पहले शुक्रवार रात खान सर के गिरप्तारी की अफवाह भी उड़ी थी। बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में खान सर पहुंचे थे। गर्दनीबाग में वह छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उनके हिरासत में लेने की खबर उठी थी। जो कि बाद में अफवाह निकली।
खान सर ने कहा कि अगर यहां से लौटेंगे तो नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि माफिया लोगों की कोई जरूरत नहीं है। खान सर ने माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि वो लोग यहां से जा सकते हैं। खान सर ने आगे कहा कि माफिया लोग विद्यार्थियों का दुख नहीं समझते हैं। वो 80 हजार से एक लाख रुपये फीस लेते हैं। वह लोग कभी भी हमारे नहीं हो सकते। माफियाओं को अभ्यर्थियों से कोई मतलब नहीं है और वह केवल अपना चेहरा चमकाएंगे।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अभ्यार्थियों के ऊपर लाठी चार्ज के बारे में खान सर ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के ऊपर ऊपर लाठी चार्ज नहीं होना चाहिए था और निहत्थे बच्चों के ऊपर लाठी चार्ज होना बिल्कुल गलत है। खान सर ने साथ ही कहा कि वह अभ्यर्थियों से वादा करते हैं कि नॉर्मलाइजेशन को लागू नहीं होने देंगे।