जायकवाड़ी डैम (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए जायकवाड़ी से शहर तक बिछाई जा रही जल योजना साकार होने से पहले ही मनपा चुनाव से पहले सभी दलों के नेताओं विशेषकर भाजपा व उबाठा में इसका श्रेय लेने की कवायद तेज हो गई है।
श्री गणेश महासंघ की ओर से शहर के राजा बाजार में संस्थान गणपति के सामने गणेश विसर्जन शोभायात्रा शुरू होने से पहले नेताओं ने जमकर अपने भाषण से यह दर्शाने कोशिश की कि उनके भरसक प्रयासों से ही जल योजना साकार होगी। श्री गणेश महासंघ की ओर से शनिवार, 6 सितंबर को राजा बाजार में संस्थान गणपति के सामने शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नेतागण बड़ी संख्या में जुटे। इस अवसर पर ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे ने पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे पर कटाक्ष करते कहा कि, गणेशोत्सव खुशनुमा व उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
पालक मंत्री शिरसाट ने खैरे पर बरसते हुए कहा कि, यह राजनीतिक मंच नहीं है, पर यहां नेता मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि, छत्रपति संभाजीनगर जिले ने डीजे मुक्त गणेशोत्सव की पहल की है, जो बेहद अनुकरणीय है और समूचे राज्य में लागू की जाएगी। इसके लिए पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार का उन्होंने अभिनंदन करते हुए ड्रग्स के अड्डे ध्वस्त करने की नसीहत भी दी। पालक मंत्री ने नशाखोरी से युवा पीढ़ी के बर्बाद होने व बढ़ते अपराध, हिंसाओं को जिक्र किया। यही नहीं, इसे रोकने के लिए पुलिस को और आक्रामक होने का आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने पुलिस को फ्री हैंड दिया है। पालक मंत्री ने पुलिस को आश्वस्त किया।
ये भी पढ़ें :- पालघर पर फिर छाया समुद्री खतरा! तट पर मिले 3 संदिग्ध कंटेनर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
भाजपा नेता ने कहा कि, उनके चलते ही नई जलापूर्ति योजना कार्यान्वित होने जा रही है। उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की बगावत खैरे के बाद हमलावर रहे खैरे ने पालक मंत्री व सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट का जिक्र पालक मंत्री ‘संजू भाऊ’ के रूप में जबकि सावे का ‘अतुल भाऊ’ व विधायक संजय केणेकर का ‘छोटे भाई के रूप में किया। खैरे ने जल योजना श्रेय लेते हुए कहा कि शहरवासियों को 24 घंटे पानी देने की योजना की नींव हमने रखी। इस पर सावे ने कहा कि ‘खखैरे साहब यह योजना मैंने लाई कहकर उनकी टिप्पणी का खंडन करते हुए श्रेय लेने की कोशिश की। इस पर खैरे ने राज्य नीत महायुति सरकार को घेरते हुए लाडली बहनों को वादे के अनुरुप प्रति माह 21,00 रुपए देने व किसान को कर्ज माफ नहीं करने का आरोप लगाया।