जालना में पिता ने की बेटी की हत्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Jalna News In Hindi: बदनापुर तहसील में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटी के प्रेम संबंधों की जानकारी मिलने पर पिता ने समाज में बदनामी के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। तत्पश्चात हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने फांसी लेने की नौटंकी भी रची।
पुलिस की पैनी नजर पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदनापुर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुकलारे 5 सितंबर की रात में गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि दावलवाड़ी गांव में हरि बाबूराव जोगदंड की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि, यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का – है। पुलिस निरीक्षक एमटी सुरवसे ने गहराई से जांच की। प्राथमिक जांच में पता चला कि पिता की इच्छा के – खिलाफ बेटी का प्रेम संबंध था और उन्हें समाज में बदनामी का डर था। इससे क्रोधित होकर पिता हरि जोगदंड ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए आरोपी ने शव को लोहे के एंगल से फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का नाटक रचा। किसी अज्ञात व्यक्ति के जरिए पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
ये भी पढ़ें :- मनपा चुनाव से पहले जायकवाड़ी जल योजना का श्रेय लेने की लगी होड़, पालक मंत्री और खैरे के बीच छिड़ी जं
शव को बदनापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुष्टि हुई कि मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और उस पर हत्या का मामला दर्ज कराया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल व अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में की गई जिसमें पुलिस निरीक्षक एमटी सुरवसे, उपनिरीक्षक संतोष कुकलारे, स्नेहा कारेवांड, अविनाश राठोड़, आधार भिसे, दीपक कराड़, विकास घाड़गे, पूनसिंह गोलवाल, एसजे तड़वी आदि शामिल हुए।