राहुल गांधी, सिद्धारमैया, के राजन्ना (फोटो-सोशल मीडिया)
Karnataka News: देश की सियासत वोटर लिस्ट रिवीजन और कथित चौरी पर गर्म है। कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व इंडिया गठबंधन के सभी दल चुनाव और भाजपा पर हमलावर हैं। इस बीच कार्नाटक सरकार में मंत्री व सीएम सिद्धारमैया के करीबी नेता ने अपनी पार्टी पर सवाल उठा दिए। फिर क्या था कर्नाटक में पहले चल रहे सियासी घमासान ने मामले को तूल दे दिया।
कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री के. रजन्ना का वोट चोरी पर बयान न सिर्फ पार्टी व हाईकमान कमान के खिलाफ था, बल्कि यह बयान सरकार के भी खिलाफ था। इसके बाद हाईकमान के निर्देश पर ऐक्शन हुआ और मंत्री पद से के. रजन्ना को इस्तीफ देना पड़ गया।
सीएम सिद्धरमैया के करीबी मंत्री के इस्तीफे से प्रदेश की सिसायत में खलबली मच गई। सीएमओ के सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे से पहले मंत्री रजन्ना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मामले को विधानसभा में भी विपक्षी दल भाजपा की तरफ से उठाया गया। विपक्ष का कहना है कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। सरकार को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि ‘वोट चोरी’ के मामले पर मंत्री के रजन्ना राहुल गांधी से अलग राय रखते थे। इसी की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी है। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह कर्नाटक का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि एक लोकसभा में लाखों वोटों की चोरी हुई है। इस पर रजन्ना ने कहा यदि कर्नाटक में ऐसा हुआ तो सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उनका कहना था कि कर्नाटक वोटर लिस्ट रिवीजन का काम कांग्रेस की सरकार में हुआ था। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी थी कि वोटर लिस्ट पर नजर रखे। अगर पहले ही सवाल उठाए जाते तो यह गड़बड़ी नहीं होता।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की राहुल गांधी की तस्वीर, कैप्शन पर बवाल मचना तय
कर्नाटक कांग्रेस में खेमेबाजी है। ऐसे में के रजन्ना के बयान से डीके शिवकुमार गुट को मौका मिल गया। उनके इस बयान को पहले पार्टी के अंदर उठाया गया। इसके बाद डीके शिवकुमार ने हाईकमान को मंत्री रजन्ना के बयान की जानकारी दी। हाईकमान के आदेश पर सिद्धारमैया ने ऐक्शन लिया और के रजन्ना की मंत्री पद से छुट्टी हो गई। रजन्ना ने कहा था कि ‘यह याद रखना चाहिए कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट में संशोधन हमारी सरकार के दौर में ही हुआ। उस समय हमारी पार्टी ने आंखें क्यों बंद कर ली थी। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई है, लेकिन यह और चिंता की बात है कि यह सब हमारी नाक के नीचे हुआ।’