राहुल गांधी, कंगना रनौत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kangana Ranaut React On Rahul Gandhi Comment: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र और सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने खादी ग्रामोद्योग का दौरा किया और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।
मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्होंने खादी की साड़ी पहनी है और यह गर्व की बात है कि हमारे स्वदेशी और खादी के कपड़े अब पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा यह संदेश दिया है कि हमें विदेशी परिधानों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और अपने देश के उत्पादों को अपनाना चाहिए।
कंगना ने आगे कहा, “पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में विशेष रूप से 2 अक्टूबर को खादी खरीदने की बात कही थी। मैंने बस उन्हीं की बात मानी। खादी पहनने से न केवल लुक में बदलाव आता है, बल्कि इससे गरीब परिवारों का भी समर्थन होता है। अगर इससे किसी की मदद होती है, तो हर किसी को खादी अपनानी चाहिए।”
Delhi: Reacting to to Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s statement, BJP MP Kangana Ranaut says, “He is a disgrace… If he says that the people of this country are quarrelsome and dishonest, that they don’t know what’s good for them, and that their minds don’t work when they vote and… pic.twitter.com/6bJpJpG8vQ — IANS (@ians_india) October 2, 2025
कंगना रनौत ने इस मौके पर राहुल गांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। कोलंबिया में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर खतरा है और देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग अवधारणाओं के कारण तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने 16-17 प्रमुख भाषाओं और कई धर्मों के साथ संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
ये भी पढ़ें- बारिश और इमोशंस के बीच रोमांस, हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने मेरा हुआ टीजर को बनाया खास
इसके जवाब में कंगना ने कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने और उसकी निंदा करने में लगे हुए हैं। उनका कहना था कि यह आलोचना नहीं बल्कि देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली बातें हैं। कंगना ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी यह कहते हैं कि देश के लोग झगड़ालू और बेईमान हैं और उनके वोट देने की क्षमता पर सवाल उठाते हैं। उनका कहना था कि इससे लगता है कि राहुल गांधी देशवासियों को नासमझ समझते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)