वीडियो से लिए गए स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। हालांकि, देशभर के क्रिकेट प्रशंसक बंटे हुए हैं। कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहा है, तो कहीं टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन और आरती हो रही है।
22 अप्रैल को पहलगाम हमले और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद, यह पहला मौका है जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को सिंदूर भेजा और बीसीसीआई के लिए चंदा भी मांगा।
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने भी भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ बयान दिया। कई लोगों ने कहा- हम उनके साथ मैच खेल रहे हैं जिनके हाथ खून से रंगे हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम हमले में मारे गए 26 नागरिकों की जान से ज़्यादा कीमती है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी इस मैच का बहिष्कार किया है और बीजेपी पर हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफ लोगों का हुजूम भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई का पुतला फूंकने निकला। जिसे दरोगाजी छीनकर भाग खड़े हुए। इसके साथ ही मेरठ में हिंदूवादी संगठनों ने बीच सड़क पर टीवी तोड़कर भारत-पाक मैच का विरोध किया है।
लखनऊ में इंडिया और पाकिस्तान के मैच का कांग्रेस एनएसयूआई ने विरोध किया। हजरतगंज चौराहे पर बीसीसीआई का पुतला लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कालिक पोती इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हुई।#Lucknow #NSUI #Congress #protest #INDvsPAK#Cricket #BCCI #BreakingNews #UttarPradesh… pic.twitter.com/Ryjasz2EjH
— Sumit Kumar (@skphotography68) September 14, 2025
यूपी – मेरठ में आज हिंदूवादी संगठन ने “पुराना TV” तोड़कर भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर गुस्सा जताया, इसका बायकॉट करने की अपील की !! pic.twitter.com/AgvrWn1Fsa
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 14, 2025
वहीं, दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में ही तमाम लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारती की जीत के लिए हवन पूजन भी किया है। इसके इलावा पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र और आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में कई लोगों ने भारत की जीत की मां गंगा की आरती और अनुष्ठान किया।
#WATCH | Varanasi: Cricket fans pray for Team India’s victory in today’s Asia Cup match against Pakistan. pic.twitter.com/2CyFrLHpNp
— ANI (@ANI) September 14, 2025
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर सियासी कोहराम! केजरीवाल ने कहा- पाक से मैच देश से गद्दारी, सौरभ बोले- खून और खेल…
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप का 6वां मुकाबला खेला जाना है। देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर खिलाड़ियों के मानसिक स्थिति पर भी हो सकता है। ऐसे में देखना अहम होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।