
आरोपी मुजम्मिल को फरीदाबाद लेकर पहुंची NIA
Delhi Blast NIA Investigation: दिल्ली में हुए धमाकों की जांच में जुटी NIA अब पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में जांच एजेंसी गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील को लेकर देर रात फरीदाबाद और सोहना पहुंची। रात के अंधेरे में करीब चार घंटे चली इस छापेमारी में मुजम्मिल ने उन जगहों की पहचान की, जहां से उसने भारी मात्रा में विस्फोटक खरीदा था। इस दौरान अनाज मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जांच में सामने आया है कि एक विदेशी हैंडलर ने उसे तबाही मचाने की ट्रेनिंग दी थी और वह लगातार उसके संपर्क में था।
जांच के दौरान मुजम्मिल ने सोहना की मंडी में स्थित लक्ष्मी बीज भंडार और मदान बीज भंडार की पहचान की। उसने जांच टीम को बताया कि साल 2023 की शुरुआत में उसने इन्हीं दुकानों से करीब 1600 किलो अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था, जिसमें से 1000 किलो एक दुकान से और 600 किलो दूसरी दुकान से लिया गया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुजम्मिल को एक विदेशी हैंडलर ने 42 वीडियो भेजे थे, जिनमें बम और विस्फोटक बनाने के तरीके विस्तार से सिखाए गए थे। NIA के अधिकारियों ने जब वहां मौजूद लोगों को वीडियो बनाने से रोका, तो माहौल थोड़ा गंभीर हो गया। सुरक्षा एजेंसियां अब उस विदेशी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम आरोपी को सबसे पहले अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर गई। यहां वह काफी समय से रह रहा था और मरीजों का इलाज करता था। टीम ने उसके हॉस्टल, मेडिकल केबिन और उन रास्तों का मुआयना किया जहां वह सुबह-शाम टहलता था। उसकी अलमारी को दोबारा खंगाला गया और यह पता लगाने की कोशिश की गई कि यूनिवर्सिटी में वह किन छात्रों के संपर्क में था और उसकी गतिविधियां क्या थीं। करीब डेढ़ घंटे तक कैंपस के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई ताकि उसके नेटवर्क की हर कड़ी को जोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: सदियों की वेदना को विराम…धर्म ध्वज फहराने के PM मोदी का भावुक संदेश, बोले- आज दुनिया राममय हो गई
इसके बाद टीम उसे गांव धौज और फतेहपुर तगा लेकर पहुंची। धौज में एक जगह पर 10 से 12 सूटकेस में भरकर रखा गया 360 किलो तैयार केमिकल मिला। वहीं, फतेहपुर तगा स्थित एक घर से 50 कट्टों में भरा 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। मुजम्मिल ने बताया कि वह खुद कार में भरकर दो बार में ये कट्टे यहां लाया था। NIA ने मौके पर ही उससे कड़ाई से पूछताछ की कि आखिर इतना बारूद किस मकसद से जमा किया गया था और इसे आगे कहां ले जाना था। पूरी कार्रवाई और शिनाख्त के बाद टीम उसे वापस दिल्ली ले गई।






