(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
अमरावती : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में हिंसक और विवादित बयान देने के मामले में पुलिस ने बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयानों को बोंडे ने खतरनाक कहा था। साथ ही कहा था कि ऐसे बयानों के लिए राहुल गांधी की जीभ दाग देनी चाहिए। उनके ऐसे बयानों से विवाद खड़ा हो गया था।
भाजपा नेता बोंडे का कहना था कि आरक्षण के संबंध में राहुल गांधी के बयान से बहुजन और बहुसंख्यक समुदायों की भावनाएं आहत हुई हैं। गौरतलब है कि बोंडे के अलावा शिवसेना और भाजपा के अन्य नेताओं के जरिए भी राहुल गांधी के बारे में हिंसक टिप्पणियां की गई थीं जिनको लेकर बवाल मचा हुआ है।
इस मामले के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मामले में FIR दर्ज करने की मांग की। धरने में अमरावती के सांसद बलवंत वानखेड़े, विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री सुनील देशमुख समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। धरने के बाद पुलिस ने बोंडे के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-राहुल गांधी की जीभ काटने वाले बयान के बाद विधायक संजय गायकवाड़ बोले- कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा
अमरावती के राजापेठ थाने में सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), धारा 351 (2) (जानबूझकर किसी अन्य व्यक्ति को आपराधिक बल के प्रयोग के लिए विवश करना) और 356 (मानहानि के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बोंडे ने मंगलवार को शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, “जीभ काटने जैसी भाषा उचित नहीं है, लेकिन राहुल जी ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा, वह खतरनाक है।”
यह भी पढ़ेंः- भाजपा-शिवसेना के 4 नेताओं के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट, राहुल गांधी को दी थी हिंसक धमकियां
विवादित बयान देते हुए अनिल बोंडे ने आगे कहा, “इसलिए अगर कोई विदेश में कुछ भी बेतुका बोलता है, तो उसकी जीभ काटने के बजाय दाग दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों की जीभ दागना जरूरी है – चाहे वो राहुल गांधी हों, ज्ञानेश महाराव हों या श्याम मानव या फिर बहुजनों और बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हों।” बता दें कि महाराव नामक लेखक पर हाल ही में हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। वहीं, श्याम मानव एक अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)