(सौजन्य सोशल मीडिया)
Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। ताजा रुझानों में जम्मू कश्मीर की जनता का जनादेश नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की ओर जाता दिख रहा है। गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि बीजेपी 26 सीटों पर आगे है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम घोषित कर दिया है। यहां कठुआ जिले की बसोहली सीट से भारतीय जनता पार्टी के दर्शन कुमार ने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हरा दिया है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पांच सीट पर आगे है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने सात सीटों पर बढ़त बनायी हुयी है। रुझानों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीट पर आगे है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 10 सीट पर आगे है। रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उसके प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने पर पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जनादेश के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।
प्रदेश में अपनी-अपनी सीट पर बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में उमर अब्दुल्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव गुलाम अहमद मीर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम वाई तारिगामी और भाजपा के पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा और देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट पर पीछे हैं जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद, छम्ब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी भी बनिहाल से पीछे हैं।
जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह, चिनैनी सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं अपने रिश्तेदार बलवंत सिंह मनकोटिया से 15,178 मतों के अंतर से पीछे हैं। भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार किश्तवाड़ सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं नेकां प्रत्याशी सज्जाद किचलू से आगे हैं। जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 28 केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे शुरू हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)