
ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
30 Oct 2025 09:04 AM (IST)
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। विवेक विहार और आनंद विहार जैसे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। राजधानी का ओवरऑल औसतन AQI 347 दर्ज किया गया है, जिसके कारण लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें बढ़ रही हैं।
30 Oct 2025 08:35 AM (IST)
गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अनुमान है कि इस प्रेस वार्ता में बीजेपी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
30 Oct 2025 07:58 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच छह साल बाद आमने-सामने मुलाकात हुई। लंबे अंतराल के बाद दोनों नेताओं ने एक बार फिर बातचीत का सिलसिला शुरू किया।
30 Oct 2025 07:20 AM (IST)
शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग के लिए दक्षिण कोरिया के बुसान शहर पहुंचे गए हैं।
30 Oct 2025 06:41 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इस घोषणापत्र को जारी करेंगे।
30 Oct 2025 06:38 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में कई रैलियां करेंगे। वे लखीसराय, तारापुर (मुंगेर), हिलसा (नालंदा) और पालीगंज (पटना) में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
30 Oct 2025 06:36 AM (IST)
आंध्र प्रदेश में भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ तट से टकराने के बाद तबाही मचा रहा है। इस तूफान की चपेट में आने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।
30 Oct 2025 06:33 AM (IST)
ब्राजील में ड्रग माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 119 पहुंच गया है। रियो डी जेनेरियो में ड्रग तस्करों पर हुई पुलिस की छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। पहले मारे गए लोगों की संख्या 64 बताई गई थी, लेकिन अब ताजा आंकड़ों के अनुसार यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दरभंगा की जनसभा में कहा कि बीजेपी गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी और उसमें किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और आज शाम एकता नगर में ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज और शुक्रवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगी। महाराष्ट्र में कृषि ऋण माफी की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे पूर्व विधायक बच्चू कडू आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे, जिसके बाद वे आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे। इसी बीच, पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने बीएलओ अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि जो गुरुवार तक ड्यूटी पर नहीं आएंगे, उनके खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आयोग का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देश-दुनिया की ताजा और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें…






