
पहलगाम आतंकी हमले पर NIA की चार्जशीट तैयार (फोटो- सोशल मीडिया)
NIA Chargesheet on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले की जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 बेगुनाह लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस चार्जशीट में किन बड़े नामों का पर्दाफाश होगा और साजिश की परतें कैसे खुलेंगी। खबर है कि इसमें पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों और एक आतंकी संगठन का नाम शामिल किया जा सकता है।
NIA की जांच का दायरा बहुत बड़ा रहा है और इस सिलसिले में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एजेंसी को 18 सितंबर को जम्मू की एक अदालत ने जांच पूरी करने के लिए 45 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था, जिसका समय भी इसी हफ्ते खत्म हो रहा है। हालांकि, NIA ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह जांच के लिए और समय मांगेगी या पकड़े गए आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
इस केस में NIA ने बाशिर अहमद जोथार और परवेज अहमद जोथार को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने ही उन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दी थी, जिन्होंने इस क्रूर हमले को अंजाम दिया था। इन आतंकियों की पहचान सुलेमान शाह, हमजा अफगानी उर्फ अफगान और जिबरान के तौर पर हुई है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि 18 अक्टूबर को जम्मू की एक जेल में बाशिर और परवेज से पूछताछ की गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जाएगी। हम अभी और ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’
26 लोगों की हत्या करने वाले ये तीनों आतंकवादी 28 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में मारे गए थे। उन्हें दाचीगम जंगल इलाके में ढेर किया गया था। इसके अगले ही दिन, 29 जुलाई को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि तीनों आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उनका ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। एक अन्य अधिकारी ने अखबार को बताया कि चार्जशीट में लश्कर और उसके प्रॉक्सी संगठन TRF का नाम भी शामिल किया जाएगा। NIA को जांच के दौरान बाशिर और परवेज से कुछ पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिन्हें पूरी साजिश को बेनकाब करने में बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हमारे काम में दखल न दें! सुप्रीम कोर्ट से क्यों नाराज हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट? जिला जजों पर घमासान
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का आगाज किया था। इसके तहत सेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद करीब 4 दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चला, जिसे बाद में पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध के बाद सीजफायर करके समाप्त किया गया था।






