
ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Breaking News Live: विपक्ष के विरोध के बीच विकसित भारत-जी राम जी विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया है। हालांकि चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस सांसद और राज्यसभा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आने वाले दिनों में एक समय आएगा जब आप इस कानून को भी तीन कृषि कानूनों की तरह वापस ले लेंगे।
19 Dec 2025 07:48 AM (IST)
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। आलम ये है कि घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई है।
19 Dec 2025 07:12 AM (IST)
बूंदी जिले के सदर क्षेत्र स्थित सिलोर पुलिया पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक बजरी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
19 Dec 2025 06:27 AM (IST)
विकसित भारत जी राम जी विधेयक लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पास हो गया है। सरकार के मुताबिक यह विधेयक ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया है। हालांकि चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।






