Chandrapur News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले के एक किसान रोशन कुडे ने कहा कि 74 लाख का कर्ज चुकाने के लिए लिए कुछ साहूकारों ने उसे अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने कुडे का बुधवार को चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हेल्थ चेकअप करवाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसकी एक किडनी गायब है। ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और 6 साहूकारों को गिरफ्तार किया। पांच को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें किशोर बावनकुले, प्रदीप बावनकुले, संजय बल्लारपुरे, लक्ष्मण उरकुडे, मनीष घाटबंधे और सत्यवान बोरकर के नाम हैं। नागभीड़ तहसील के मिंथुर गांव के रहने वाले कुडे के पास चार एकड़ खेती की जमीन है। खेती में नुकसान के कारण उसने एक साइड बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। कुडे ने डेयरी फार्मिंग से कुछ कमाई की उम्मीद में गायें खरीदीं। उसने 2021 में दो साहूकारों से 40% ब्याज दर पर 50,000 रुपए उधार लिए थे। साहूकारों ने बाद में दावा किया कि ब्याज के साथ यह रकम बढ़कर 74 लाख रुपए हो गई थी।
Chandrapur News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले के एक किसान रोशन कुडे ने कहा कि 74 लाख का कर्ज चुकाने के लिए लिए कुछ साहूकारों ने उसे अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने कुडे का बुधवार को चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हेल्थ चेकअप करवाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसकी एक किडनी गायब है। ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और 6 साहूकारों को गिरफ्तार किया। पांच को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें किशोर बावनकुले, प्रदीप बावनकुले, संजय बल्लारपुरे, लक्ष्मण उरकुडे, मनीष घाटबंधे और सत्यवान बोरकर के नाम हैं। नागभीड़ तहसील के मिंथुर गांव के रहने वाले कुडे के पास चार एकड़ खेती की जमीन है। खेती में नुकसान के कारण उसने एक साइड बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। कुडे ने डेयरी फार्मिंग से कुछ कमाई की उम्मीद में गायें खरीदीं। उसने 2021 में दो साहूकारों से 40% ब्याज दर पर 50,000 रुपए उधार लिए थे। साहूकारों ने बाद में दावा किया कि ब्याज के साथ यह रकम बढ़कर 74 लाख रुपए हो गई थी।






