
अनुपमा: ईशानी को डांटने के बाद अब राही पर टूटा बवाल, परिवार के सामने लगा बदचलन होने का आरोप
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इस बार टीआरपी लिस्ट में फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया है। ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के कारण ‘अनुपमा’ की गद्दी हिल गई है, जिसने मेकर्स और फैंस दोनों को हैरान कर दिया है। इस गिरावट के बीच, सीरियल की कहानी में बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं, जहाँ अनुपमा की ज़िंदगी में रजनी एक और बड़ा बवाल खड़ा करने वाली है।
बीते एपिसोड्स में, रजनी ने भारती का रिश्ता वरुण के लिए माँगा, जिस पर अनुपमा खुश हो गई। हालांकि, वरुण शादी के नाम से डरा हुआ है। वहीं, भारती सेट पर बद्तमीजी करती है और ईशानी की हरकतों पर अनुपमा उसे सबके सामने और घर पर भी खरी-खोटी सुनाती है।
सीरियल की कहानी में अब राही की ज़िंदगी में एक बड़ा तूफान आने वाला है। राही का टीचर गौतम एक शख्स से मिलने वाला है और उसे यकीन दिलाएगा कि राही उसे पसंद करती है। इस पर वह आदमी राही को फॉलो करना शुरू कर देगा।
प्रेम से झगड़ा: अपने टीचर की वजह से राही बुरी तरह फँस जाएगी और प्रेम और राही के बीच इस शख्स के कारण झगड़े होने लगेंगे।
माही का फायदा: जल्द ही परिवार को राही और प्रेम के झगड़ों की भनक लगेगी, ऐसे में माही मौके का पूरा फायदा उठाएगी।
बदचलन का आरोप: परिवार के सामने माही दावा करने वाली है कि राही बदचलन है। यह बयान सुनकर राही और प्रेम दोनों का पारा हाई हो जाएगा और घर में एक बड़ा ड्रामा खड़ा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Movie Review: इमोशन और कॉमेडी से भरी है संजय मिश्रा-महिमा चौधरी स्टारर ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’
दूसरी तरफ, रजनी का खतरनाक प्लान अब अंजाम तक पहुंचने वाला है। चॉल के पेपर पर साइन: खबर आ रही है कि भारती की शादी होते ही अनुपमा चॉल के लोगों से ज़रूरी पेपर्स पर साइन करवा लेगी।
बुलडोज़र का वार: रजनी तुरंत चॉल को तोड़ने के लिए बुलडोज़र भेज देगी, जिसके बाद चॉल में हंगामा मच जाएगा।
दुश्मनी: इस हंगामे के चलते अनुपमा और रजनी मिलकर पहले तो भारती और वरुण की शादी तोड़ेंगी, और यहीं से रजनी और अनुपमा की दुश्मनी की असली शुरुआत होगी। दोनों के बीच तलवारें खिंचने वाली हैं।






