
ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
आज की ताजा खबर 16 दिसंबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन यानी सोमवार को कहा कि वह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर से संबंधित याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा। CJI सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्य बागची और जस्टिस विपुल एम पामचोली की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह की दलीलों पर गौर किया।
17 Dec 2025 08:35 AM (IST)
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर आज बड़ा हादसा हो गया। कई वाहन आपस में टकरा गए जिससे एक पिकअप में आग लग गई। हादसे में पिकअप सवार तीन लोग जिंदा जल गए। मृतको की अभी पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप दिल्ली से जयपुर जा रही थी।
17 Dec 2025 08:11 AM (IST)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही, कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। चेन्नई में बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने और शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह पूर्वानुमान मंगलवार को कई जिलों में हुई भारी बारिश के बाद सामने आया है।
17 Dec 2025 07:32 AM (IST)
लूथरा ब्रदर्स को लेकर पुलिस दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हो चुकी है। कोर्ट ने 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लूथरा ब्रदर्स को भेजा है।
17 Dec 2025 06:45 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 दिसंबर को इथियोपिया की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर हैं। मंगलवार को अदीस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में, इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और एक वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए इथियोपिया का सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' प्रदान किया।
17 Dec 2025 06:40 AM (IST)
कांग्रेस आज मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। VB-G RAM-G बिल के खिलाफ कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।






