चुकंदर का जूस पीने के क्या फायदे हैं (सौ.सोशल मीडिया)
Beetroot Juice Benefits : चुकंदर भारतीय रसोई में मिलने वाली एक ऐसी सब्जी है, जो अपने रंग-रूप और स्वाद के अलावा अपने स्वास्थ्यवर्धक गुणों के लिए भी जाना जाता है। चुकंदर का जूस सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह न सिर्फ खून बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स भी करता है और एनर्जी को बूस्ट करता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर बात चुकंदर का जूस की करें तो, यह जूस न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। खासतौर पर, हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में आइए जानते है चुकंदर का जूस ब्लड प्रेशर को कैसे कंट्रोल करता है और इसके फायदे क्या हैं-
अगर आप डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो आपको चुकंदर का जूस जरूर पीना चाहिए। चुकंदर में विटामिन्स,खनिजों और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है,जो इसे एक सुपरफूड बनाती है। इसके जूस का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं।
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो चुकंदर के जूस को डाइट में शामिल कर लें। इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भी भरपूर मात्रा होती है, जो वेट लॉस में फायदा पहुंचता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार,चुकंदर का जूस स्किन के लिए बड़ा फायदेमंद होता हैं। बता दें, चुकंदर का जूस पीने से खून साफ होता है और बॉडी डिटॉक्स होती है, जिसका असर चेहरे पर भी साफ नजर आता है। वहीं, इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं।
इसके अलावा, आपको बता दें, यह जूस लिवर को ऑक्सीडेटिव डैमेज से भी बचाता है, जिससे सूजन कम होती है। साथ ही चुकंदर का जूस लिवर को डिटॉक्स करने और उसके कामकाज को बेहतर बनाने का भी एक शानदार तरीका है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चुकंदर का जूस पीने से हार्ट स्वस्थ रहता है। और हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी बीमारियों की संभावना को कम भी करता है।
ये भी पढ़ें-शिव जी को चढ़ने वाला यह फूल हेल्थ के कई रोगों के लिए है महाऔषधि, जानिए फायदे
चुकंदर में भरपूर मात्रा में फाइबर होती है, जो पेट से जुड़ी प्रोब्लेम्स से भी निजात दिलाता है। खासतौर पर कब्ज की समस्या को दूर करता है और पाचन को दुरुस्त रखता है।