हार्ट को हेल्दी रखने के लिए करें ये काम (सौ.सोशल मीडिया)
Heart Attack Se Bachne Ke Upay: पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में काफी इजाफा हुआ है। लगातार ऐसी खबरे सुनने को मिल रही हैं, जहां लोग जिम में वर्कआउट करते समय, गरबा खेलते समय, डांस करते हुए, सड़क पर चलते हुए फिर योग करते समय ही हार्ट अटैक से होने वाली मौत का शिकार बन रहे है। युआवों में बहुत ज्यादा हार्ट अटैक के केस देखने को मिल रहे है।
ऐसे में हार्ट को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करना बहुत जरूरी है। खासकर, सुबह के रूटीन में कुछ खास चीजें शामिल करके आप अपने दिल को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते है। आइए जानते हैं वे 5 चीजें जो आपके दिल को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकती है।
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए करें ये काम
मॉर्निंग वॉक
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए मॉर्निंग वॉक करें। सुबह जल्दी उठकर ताजी हवा में वॉक करने से शरीर सक्रिय यानी एक्टीवे रहता है। यह कार्डियोवस्कुलर हेल्थ को बेहतर बनाता है और दिल को मजबूत करता है। रोजाना 30 मिनट की वॉक हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने में आपकी मदद कर सकती है।
हेल्दी और फाइबर युक्त नाश्ता
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी और फाइबर युक्त नाश्ता करना बेहद जरूरी है। सुबह का नाश्ता हेल्दी और फाइबर-युक्त होना चाहिए। इसके लिए आप अपनी डाइट में ओट्स, फल और नट्स जैसे फूड्स आदि को शामिल कर सकते है। जो आपके दिल को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है।
गुनगुने पानी के साथ नींबू और शहद का सेवन
सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से शरीर डिटॉक्स होता है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जो
हार्ट के लिए फायदेमंद है।
ग्रीन टी का सेवन
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए ग्रीन टी का सेवन कर सकते है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और दिल की सेहत को सुधारते है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
योग और ध्यान
हार्ट को हेल्दी रखने के लिए योग और ध्यान को अपनी दिनवर्या में शामिल करें। रोजाना 15-20 मिनट योग और ध्यान करने से तनाव कम होता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। प्राणायाम जैसे व्यायाम दिल को मजबूती देते हैं और हार्ट अटैक के खतरे को कम करते हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
आपको बता दें, हार्ट अटैक के खतरे से बचने के लिए आपको अपनी सुबह की रूटीन को हेल्दी बनाना होगा। इन आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करके न केवल आप अपने दिल को हेल्दी रख सकते हैं, बल्कि ऑलओवर हेल्थ में सुधार ला सकते है। साथ ही नियमित हेल्थ चेकअप और कराएं और डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।