हैंगओवर उतारने में मदद करेंगे ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Holi 2025 Tips:होली खुशियों, मस्ती और रंगों का त्योहार है। इस खास मौके में लोग होली पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें दोस्त रिश्तेदार शामिल होते हैं। होली पार्टी में रंग खेलने के साथ ही लोग ड्रिंक्स भी करते हैं। भांग या शराब के सेवन होली में अक्सर देखने को मिलता है।
आपको बता दें, रंग खेलने के बाद होली के अगले दिन से हैंगओवर होने लगता है। सिर दर्द, थकान आदि के कारण होली के बाद कई दिन लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर पर होली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, या खुद किसी होली पार्टी में पहुंचे हैं और वहां अल्कोहल या भाग का सेवन किया है, तो हैंगओवर ड्रिंक्स घर पर ही बनाकर नशा उतार सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
हैंगओवर उतारने में मदद करेंगे ये उपाय-
भरपूर मात्रा में नींबू पानी पिएं
नींब पानी शराब के नशे को उतारने में असरदार साबित हो सकता है। अगर आपको शराब पीने के बाद नशा हो गया है, तो आप नींबू के रस का सेवन कर सकते हैं।
खुली जगह में जाएं
हैंगओवर कम करने के लिए आप खुली जगह टहल सकते हैं या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग कर सकते हैं। ताजी हवा लेने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है, जिससे आप अच्छा महसूस करते हैं और नशा जल्दी उतरता है।
अदरक का करे सेवन
अदरक शराब का नशा उतारने में भी उपयोगी साबित हो सकता है। अदरक शराब की वजह से होने वाला सिरदर्द, घबराहट और उल्टियों को भी कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अदरक का रस निकाल सकते हैं, अगर कसैला लगता है तो इसमें शहद मिलाकर पी सकते हैं।
अच्छी नींद लें
हैंगओवर कम करने के लिए अच्छी नींद लें। शरीर को नशे से उबरने के लिए पर्याप्त आराम देना भी बेहद जरूरी है। अगर आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं, तो शांत जगह पर अच्छी नींद लें। इससे शरीर को रिकवरी में मदद मिलेगी और आप जल्द ही बेहतर महसूस कर पाएंगे।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
केला का करे सेवन
शराब का नशा उतारने के लिए आप केला खा सकते हैं। केला शराब का हैंगओवर उतारने में काफी मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, केले में पोटेशियम और कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इससे शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे। जिससे आपकी थकान, सिर दर्द में आराम मिलेगा।