कांग्रेस का विरोध मेला (कंसेप्ट फोटो IANS)
Congress: नागपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा देश के सामने रखकर बड़ी हलचल मचा दी है। उन्होंने महाराष्ट्र के कामठी क्षेत्र की वोट चोरी की घटना का उल्लेख भी किया है। इसी मतदाता क्षेत्र से 3 सितंबर को राज्यस्तरीय विरोध मेला आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वयक एवं पार्टी के महासचिव रविंद्र दरेकर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा से पदयात्रा प्रारंभ होगी जो कामठी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मैदान तक जाएगी और वहीं सभा में परिवर्तित होगी।
इस मेले में पूर्व विदर्भ के कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, कांग्रेस के विधि मंडल नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात, परिषद के पक्षनेता सतेज पाटिल, प्रदेश सह प्रभारी कुणाल चौधरी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट यशोमती ठाकुर, विदर्भ के सभी कांग्रेसी सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाने के बाद मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठे हैं। दरेकर ने कहा कि आयोग ने अब तक स्पष्ट उत्तर नहीं दिया है। इसका अर्थ है कि वोट चोरी हुई है। कांग्रेस ने देश के हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है। इसी तरह के विरोध मेले न केवल राज्य में बल्कि देश भर में किए जाएंगे।
पूर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा कि जब 300 सांसद लोकतांत्रिक और अहिंसक मार्ग पर सड़कों पर उतरे हैं तब भी चुनाव आयोग चुप है। यह मुद्दा देश भर में गूंजेगा और आयोग को जवाब देना ही होगा। वहीं कांग्रेस सचिव प्रफुल्ल गुडधे ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल न करने को लेकर राज्य चुनाव आयोग से जानकारी मांगी।
यह भी पढ़ें – आरक्षण में होगी हिस्सेदारी? संविधान चौक पर होगा फैसला! मुंबई में डटे जरांगे, नागपुर में OBC आक्रामक
उन्होंने आरोप लगाया कि जब यह जानकारी आनी बाकी थी तभी पालक मंत्री ने यह दावा कर दिया कि वे कितनी सीटें जीतेंगे। इससे साफ है कि उनका ‘तंत्र-मंत्र’ पहले से तैयार है। इस दौरान सांसद श्यामकुमार बरवे, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र मुलक, महासचिव सुरेश भोयर, शकूर नागानी, याज्ञवल्क्य जिचकार, किशोर कन्हेरे, कुंदा राऊत, जिलाध्यक्ष अश्विन बैस, प्रकाश वसू, प्रसन्ना तिडके, युवक कांग्रेस नेता अनुराग भोयर और मिथिलेश कन्हेरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।