दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (फोटो- सोशल मीडिया)
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 को उसका दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया है। बीते शनिवार 30 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला गया। इस दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद वो डीपीएल 2025 के फाइनल में खुद को स्थापित करने में सफल हो गया।
दिल्ली प्रीमियल लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को होने वाला है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स पहले ही फाइनल में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में अब 31 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस का खिताबी मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा। इससे पहले लायंस ने क्वालीफायर-2 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला। इस दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान ने टॉस जीता। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए।
बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स को महज 9 रन पर हार्दिक शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। हार्दिक महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से अर्पित राणा ने सुजल सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाए। सुजल 18 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए, जबकि अर्पित राणा ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इनके अलावा रौनक वाघेला ने 17 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।
विपक्षी टीम की ओर से मनन भारद्वाज ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि अनिरुद्ध चौधरी और तिशांत डाबला ने दो-दो विकेट निकाले। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 17.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम को 16 के स्कोर पर अंकित कुमार (2) के रूप में झटका लगा। इसके बाद कृष यादव 37 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिसे लोग कहते थे मैसूर एक्सप्रेस, पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया था रौद्र रूप
वेस्ट दिल्ली लायंस 7.5 ओवरों के खेल तक 2 विकेट गंवाकर 55 रन बना चुकी थी। यहां से आयुष दोसेजा ने कप्तान नितीश राणा के साथ 86 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। आयुष ने 49 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए, जबकि राणा ने 26 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। विपक्षी खेमे से रोहित यादव और मयंक रावत ने एक-एक विकेट हासिल किया।
एजेंसी इनपुट के साथ