पहली सूची जारी होते ही हरियाणा बीजेपी की बढ़ी टेंशन (सोर्स:-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में बढ़ती व्यस्तता के बीच आज बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जिसको लेकर हरियाणा बीजेपी में एक जबरदस्त भूचाल देखने को मिल रहा है। देखते ही देखते हरियाणा बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए इस्तीफा देने का ऐलान कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है।
बीजेपी के द्वारा आज पहली सूची जारी करते ही टिकट की आस में बैठे हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण और बीजेपी नेता शमशेर गिल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। पार्टी के इन दो दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने से हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए संकट बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज शाम 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही टिकट की आस में बैठे बीजेपी नेताओं ने इस्तीफा देकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। इस्तीफे की सूची में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष और कई पूर्व विधायकों ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से कुछ के विपक्षी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है।
ये भी पढ़ें:-नागालैंड में कुदरत का कहर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन से छह लोगों की गई जान
बीजेपी नेताओं के द्वारा जारी इस्तीफों की लिस्ट में सबसे पहला नाम बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह श्योराण का है। श्योराण ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देते हुए फेसबुक पर ‘अलविदा भाजपा’ लिखकर सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा भी कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि वे बाढड़ा सीट से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने यहां से उमेद पातुवास को टिकट दिया है। सुखविंदर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहल बरौली को पत्र लिखकर कहा है कि वे पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी के द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते ही बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह श्योराण के साथ-साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा गैबीपुर और उकलाना से शमशेर गिल ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
इसके साथ ही भाजपा किसान मोर्चा चरखी दादरी के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले चेयरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है। महम से भाजपा टिकट के दावेदार शमशेर सिंह खरकड़ा के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा है। हिसार जिले के उकलाना से टिकट के दावेदार शमशेर गिल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें:-मिजोरम सरकार ने जनता की जेब पर डाला एक्सट्रा बोझ, पेट्रोल व डीजल के दाम में की चार रुपये की बढ़ोतरी
सूची में अपना नाम नहीं होने के कारण गुरुग्राम से दो दावेदार जीएल शर्मा और नवीन गोयल ने भी पार्टी से बगावत कर दी है और अपने समर्थक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही चर्चा है कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार में बिना खर्च-पर्ची के नौकरियां दी जा रही हैं तो टिकट देने में यह मापदंड क्यों नहीं अपनाया गया। अगले दो दिन में आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे।