बसपा नेता की सरेआम हत्या
अंबाला: हरियाणा से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां अंबाला के नारायणगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। यह वारदात शहर के बीचों बीच यानी आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7.20 पर हुई। पुलिस ने इस बाबत आज यानी शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, बीते शुक्रवार शाम जब बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा अपने दोस्तों- पुनीत और गुगल के साथ अपनी कार में थे तब उनपर हमला हुआ था।
इस हमले में पुनीत को भी गोली लगी। मामले पर पुलिस के अनुसार इस हमले के बाद हरबिलास और पुनीत को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया जहां हरबिलास ने देर रात दम तोड़ लिया ।वहीं पुनीत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Firing on a BSP leader Harbilas & his friends in Ambala Naraingarh. Harbilas was referred to PGI Chd, late night Harbilas succumbed to injuries. As per information, Harbilas and his friends Puneet Dang and Gugal Pandit were sitting in a car when they were attacked by unidentified… pic.twitter.com/Nd5SxphthX
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) January 25, 2025
पुलिस की मानें तो, घटना के समय हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के पास ही इनोवा गाड़ी में बैठे ही हुए थे। इस दौरान दूसरी कार से आए तीन से चार हमलावरों ने मौका मिलते ही हरबिलास की गाड़ी पर दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं गोली चलते ही हरबिलास व उनके साथी इधर-उधर दौड़ पड़े, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए उन पर गोलियां बरसाईं। इस हमले में हरबिलास के सीने में 5 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके एक साथी पुनीत को एक गोली लगी।
दिल्ली की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने यह भी कहा कि हमलावरों की अबतक पहचान नहीं हो पायी है। नारायणगढ़ थाने के प्रभारी ललित कुमार जांच शुरू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। अंबाला के पुलिस अधीक्षक एस।एस। भोरिया ने बताया कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया है। अंबाला के बसपा नेताओं ने मांग की है कि पुलिस को आरोपियों को यथाशीघ्र पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए ।
जानकारी दें कि, हरबिलास ने नारायणगढ़ से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पाये थे। हरबिलास ने तब बीते अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन की टिकट पर यह चुनाव लड़ा था। पहली बार मैदान में उतरने के बावजूद उनको 27,440 मत मिले थे और वे इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)