
हाथ पैर तुड़वाकर भी चैन से नहीं बैठेगी अनुपमा
Anupama Latest Episode: रुपाली गांगुली और राजन शाही का सुपरहिट शो अनुपमा इस वक्त अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स ने कहानी को एक बार फिर ऐसे मोड़ पर पहुंचा दिया है जहां दर्शकों को अनुपमा की बहादुरी, उसकी समझदारी और उसके लड़ने के हौसले की झलक देखने को मिल रही है। शाह परिवार और कोठारी परिवार के बीच पहले ही तनाव कम नहीं हो रहा, वहीं दूसरी ओर राही की जिंदगी में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं।
अब तक आपने देखा कि रैंप शो के दौरान राही पर छत से भारी लाइट गिरते-गिरते बचती है। ठीक समय पर पहुंचकर अनुपमा राही को धक्का देकर बचा लेती है, लेकिन खुद घायल हो जाती है। अनुपमा को चोटों से बेहाल जमीन पर पड़ा देख राही का दिल बैठ जाता है। लेकिन यही हादसा आगे एक नए खुलासे की शुरुआत करने वाला है।
आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को शक है कि हादसा कोई दुर्घटना नहीं बल्कि पूरी तरह साजिश है। उसे कृतिका की हरकतें संदिग्ध लगने लगती हैं। अनुपमा अपनी बात रजनी के साथ साझा करती है और दोनों मिलकर एक प्लान बनाती हैं। वे यह खबर चारों ओर फैला देती हैं कि हादसे को अंजाम देने वाले दो लोग पकड़े जा चुके हैं।
जैसे ही यह खबर कृतिका के कानों में पड़ती है, उसकी हालत खस्ता हो जाती है। डर के मारे वह उन्हीं दो आदमियों को तुरंत फोन लगाती है, जिन्हें उसने इस काम के लिए पैसे दिए थे। फोन पर ही कृतिका पैसों के लेन-देन और पूरी प्लानिंग की बात करती है और इसी पल अनुपमा और रजनी उसे रंगे हाथों पकड़ लेती हैं। कृतिका की चोरी पकड़ में आते ही वह बुरी तरह घबरा जाती है।
रजनी सभी के सामने कृतिका की पोल खोलकर उसे जमकर खरी-खोटी सुनाती है। वहीं अनुपमा भी उसकी हरकतों पर सख्त लहजा अपनाती है और उसे उसके गुनाहों का एहसास करवाती है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अनुपमा आखिरकार अपनी चोटों पर मरहम लगाने बैठती है, जबकि राही अपनी मां को सुरक्षित देखकर राहत की सांस लेती है। ट्रैक में एक और ट्विस्ट तब आएगा जब राही फैसला करेगी कि अब वह अपने ससुराल वापस जाएगी। जैसे ही वह घर पहुंचती है, वसुंधरा एक बार फिर उसे टारगेट बनाना शुरू कर देती है। राही की मुश्किलें खत्म होने के बजाय और बढ़ती दिखने वाली हैं।






