Yash Break From Shooting Ramayan Spent Special Moments With Family
यश ने रामायण की शूटिंग से लिया ब्रेक, परिवार संग बिताए खास पल, राधिका पंडित ने शेयर की झलक
रॉकिंग स्टार यश ने रामायण की शूटिंग से ब्रेक लिया है। वह अपने परिवार के साथ खुशी के खास पल बिता रहे हैं। यश की पत्नी राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है।
मुंबई: रॉकिंग स्टार यश आज देश ही नहीं, दुनिया भर में सबसे बड़े पैन इंडिया सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी जुनून से कम नहीं। इस वक्त यश लगातार शूटिंग शेड्यूल में बिजी हैं। एक तरफ टॉक्सिक: द फेयरटेल, तो दूसरी ओर रामायण: पार्ट वन जैसी मच अवेटेड फिल्मों की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यश ने रामायण की शूटिंग की शुरुआत पिछले महीने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर की थी। केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले यश न सिर्फ एक सुपरस्टार हैं, बल्कि एक डिवोटर फैमिलीमैन इंसान भी हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी वो अपने परिवार के लिए समय निकालना नहीं भूलते।
हाल ही में यश की पत्नी राधिका पंडित ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके खूबसूरत पारिवारिक पल नजर आए। इन फोटोज़ में राधिका और यश की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है और दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है। राधिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि किसी रिश्ते में सबसे जरूरी चीज ये नहीं होती कि आप साथ में क्या करते हैं, बल्कि ये होती है कि आप खामोशी में क्या समझते हैं।
यश 2026 में दो बड़ी छुट्टियों के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए जमकर तैयारी में जुटे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में वो सिर्फ एक ऐक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी हर पहलू में करीबी से काम कर रहे हैं। टॉक्सिक: द फेयरीटेल जहां ईद-उल-फित्र और उगादी के मौके पर 19 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। वहीं रामायण: पार्ट 1 दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के साथ यश अपने करियर के एक ऐसे फेज़ में कदम रख रहे हैं, जहां उनकी क्रिएटिव सोच और पर्सनल इन्वॉल्वमेंट दोनों एक साथ चल रहे हैं।
Yash break from shooting ramayan spent special moments with family