Maharashtra News: महाराष्ट्र के कई जिलों पुणे, नागपुर, नासिक और चंद्रपुर में पिछले कुछ महीनों से तेंदुओं और बाघों की लगातार मौजूदगी ने लोगों में दहशत फैला दी है। रिहायशी इलाकों में तेंदुए के दिखने और नागरिकों पर हमले की घटनाओं ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। कई परिवार अपने कमाने वाले सदस्यों को खो चुके हैं और गांवों में भय का माहौल है। इसी बीच चंद्रपुर के विधायक सुधीर मुनगटवार ने बताया कि सरकार अब AI तकनीक का उपयोग करके तेंदुओं की गतिविधियों पर नियंत्रण करेगी। उनका कहना है कि ताड़ोबा में पहले भी AI की मदद ली गई थी और अब इसे बड़े पैमाने पर लागू करने की तैयारी है। उन्होंने तेंदुओं की नसबंदी, प्राइमरी रेस्क्यू टीम (PRT) को फंड देने और सफारी क्षेत्र बढ़ाने जैसे कदमों की भी बात कही। पुलिस व वन विभाग ने नागरिकों को रात के समय बाहर न निकलने, बच्चों को अकेला न छोड़ने और किसी भी तेंदुए की sighting पर हेल्पलाइन 1926 पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी है। सरकार जल्द ही AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम लागू कर सकती है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कई जिलों पुणे, नागपुर, नासिक और चंद्रपुर में पिछले कुछ महीनों से तेंदुओं और बाघों की लगातार मौजूदगी ने लोगों में दहशत फैला दी है। रिहायशी इलाकों में तेंदुए के दिखने और नागरिकों पर हमले की घटनाओं ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। कई परिवार अपने कमाने वाले सदस्यों को खो चुके हैं और गांवों में भय का माहौल है। इसी बीच चंद्रपुर के विधायक सुधीर मुनगटवार ने बताया कि सरकार अब AI तकनीक का उपयोग करके तेंदुओं की गतिविधियों पर नियंत्रण करेगी। उनका कहना है कि ताड़ोबा में पहले भी AI की मदद ली गई थी और अब इसे बड़े पैमाने पर लागू करने की तैयारी है। उन्होंने तेंदुओं की नसबंदी, प्राइमरी रेस्क्यू टीम (PRT) को फंड देने और सफारी क्षेत्र बढ़ाने जैसे कदमों की भी बात कही। पुलिस व वन विभाग ने नागरिकों को रात के समय बाहर न निकलने, बच्चों को अकेला न छोड़ने और किसी भी तेंदुए की sighting पर हेल्पलाइन 1926 पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी है। सरकार जल्द ही AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम लागू कर सकती है।






