
वरुण धवन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Varun Dhawan Reddit Controversy: बॉलीवुड में फिल्मों के साथ-साथ अब सितारों की छवि, पीआर रणनीतियां और सोशल मीडिया नैरेटिव भी चर्चा का बड़ा हिस्सा बन चुके हैं। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड पर शुरू हुई एक रेडडिट थ्रेड ने इंडस्ट्री में पीआर वॉर को लेकर नई बहस छेड़ दी है। इस चर्चा में सीधे तौर पर किसी अभिनेता का नाम नहीं लिया गया, लेकिन यूजर्स के इशारों और कमेंट्स में वरुण धवन का नाम बार-बार सामने आ रहा है।
रेडडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि एक बड़ा मेल एक्टर, जिसे अक्सर आउटसाइडर के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाता है, वरुण धवन के खिलाफ कथित तौर पर पेड और बनावटी पीआर कैंपेन चला रहा है। पोस्ट के मुताबिक, यह कैंपेन फिल्मों की रिलीज, बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस और पब्लिक परसेप्शन को प्रभावित करने के मकसद से किया जा रहा है। हालांकि, पोस्ट में किसी भी तरह का ठोस सबूत या नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यह बहस सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई।
थ्रेड में वरुण धवन की हालिया फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस का भी जिक्र किया गया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि वरुण को अक्सर उनकी स्टारडम जर्नी और “इनसाइडर बैकग्राउंड” की वजह से टारगेट किया जाता है। वहीं दूसरी ओर, एक अन्य समकालीन अभिनेता की तुलना में, जिसे जरूरत से ज्यादा कॉन्फिडेंट बताया गया है और जो खुले तौर पर अपनी पीआर स्ट्रैटजी पर जोर देता नजर आता है, वरुण को अपेक्षाकृत कम आक्रामक माना जा रहा है।
When PR Stops Looking Smart and Starts Looking Petty
byu/minion0803 inBollywoodHotTakes
कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने कार्तिक आर्यन से तुलना करते हुए आउटसाइडर बनाम इनसाइडर की पुरानी बहस को फिर से हवा दी। कुछ लोगों ने कहा कि बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को चुनिंदा तरीके से पेश करना, सोशल मीडिया नैरेटिव बनाना और खुद को ‘अंडरडॉग’ के रूप में दिखाना आज के दौर की आम पीआर रणनीति बन चुकी है। वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पूरी चर्चा को महज फैंस की अटकलें और अफवाहें करार दिया।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर द फिल्म में चौंकाने वाली वापसी, मौत के बाद फिर नजर आएगा यह किरदार
गौर करने वाली बात यह है कि रेडडिट जैसी प्लेटफॉर्म्स पर होने वाली चर्चाएं आधिकारिक या सत्यापित नहीं होतीं, लेकिन वे यह जरूर दिखाती हैं कि दर्शक अब बॉलीवुड की पीआर मशीनरी को कितनी बारीकी से समझने और परखने लगे हैं। इस पूरे मामले पर न तो वरुण धवन और न ही किसी अन्य अभिनेता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है।






