
वरुण धवन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Ghar Kab Aaoge song Border 2: साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘घर कब आओगे’ 2 जनवरी को रिलीज हुआ, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की इमोशनल आवाज ने इस गाने को रिलीज होते ही खास बना दिया है। यह गीत न सिर्फ सैनिकों के जज्बे को सलाम करता है, बल्कि उनके परिवारों की भावनाओं को भी गहराई से छूता है।
इसी गाने के असर में फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन भी पूरी तरह डूबे नजर आए। वरुण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बीएसएफ जवान हार्मोनियम बजा रहा है और वरुण धवन ‘घर कब आओगे’ गाने के सुर लगाते नजर आ रहे हैं। हार्मोनियम की धुन पर सोनू निगम की आवाज माहौल को और भी भावुक बना देती है। वहीं, कुछ जवान गाने की धुन पर थिरकते भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो से साफ झलकता है कि सॉन्ग लॉन्च के दौरान न सिर्फ कलाकार बल्कि जवान भी इस पल को दिल से जी रहे थे।
इससे पहले सॉन्ग लॉन्च इवेंट में वरुण धवन ने देश के जवानों की बहादुरी और जज्बे की खुलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन जब भी उसकी सीमाओं या धरती मां पर खतरा आता है, तो भारतीय सैनिक हर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। वरुण ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि आज के युवाओं को ऐसी फिल्मों से प्रेरणा मिलती है, जो देशभक्ति और बलिदान की भावना को दर्शाती हैं।
ये भी पढ़ें- लेदर जैकेट में दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस लुक, कूल स्टाइल में रणवीर सिंह ने जीता दिल
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर-2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि उस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। देशभक्ति की भावना से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।






