‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Udaipur Files: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ एक बार फिर विवादों में है। शुक्रवार को फिल्म के निर्माता अमित जानी को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही अमित जानी और फिल्म के निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने मोहाली स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई।
फिल्म की रिलीज को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक केंद्र सरकार सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा-6 के तहत कोई अंतिम निर्णय नहीं लेती, तब तक ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकेगी।
हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद को दो दिन के भीतर केंद्र सरकार के पास अपनी आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही, केंद्र सरकार को एक सप्ताह के भीतर इस शिकायत पर निर्णय लेने का आदेश भी दिया गया है।
फिल्म की कहानी 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हुई निर्मम हत्या पर बेस्ड है। उन पर आरोप था कि उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद दो युवकों ने उनकी दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। यह जघन्य वारदात कैमरे में रिकॉर्ड की गई थी और सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद इसकी रिलीज अनिश्चित हो गई है।
ये भी पढ़ें- उदयपुर फाइल्स पर मचा बवाल, जमीयत ने सेंसर बोर्ड पर माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप
जमीयत उलेमा-ए-हिंद का कहना है कि फिल्म का कंटेंट विभिन्न धार्मिक या जातीय समूहों के बीच तनाव को बढ़ावा दे सकता है, जबकि फिल्म के निर्माता अमित जानी का कहना है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ एक आवाज है।
विवाद के बीच कन्हैया लाल के परिवार ने फिल्म का समर्थन किया है और इसे न्याय की दिशा में एक जरिया बताया है। अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई देगी या नहीं।